India News (इंडिया न्यूज), Urfi Javed on Ashneer Grover : शार्क टैंक इंडिया’ के जज रहे और बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर ने हाल ही में एक्टर सलमान खान पर तंज कसा और उन्हें खूब खरी-खोटी सुना दी। लेकिन अपने अनोखे फैशन सेंस और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली उर्फी जावेद ने अशनीर को बुरी तरह लताड़ा है। अशनीर ने खुद को सलमान का कॉम्पिटिशन बताया और उनका अपमान किया, जिस पर उर्फी चुप नहीं रह सकीं और चैलेंज दिया कि जो बोला है वो सलमान के सामने बोलकर दिखाएं। आपको बता दें कि अशनीर ग्रोवर ‘बिग बॉस 18’ के एक ‘वीकेंड का वार’ में शामिल हुए थे। तब सलमान ने अशनीर द्वारा किए गए पुराने कमेंट्स पर बात की थी।
वायरल वीडियो एनआईटी कुरुक्षेत्र का है, जिसमें अशनीर ग्रोवर स्टूडेंट्स से मुखातिब हैं। वीडियो में वह सलमान के लिए बोल रहे हैं, ‘फालतू का पंगा लेके अपना कॉम्पिटिशन खड़ा किया उसने। मैं तो शांति से गया था जब मुझे बुलाया। अब ड्रामा क्रिएट करना है तो आप किसी को बोल दो, अरे मैं तो आपसे मिला ही नहीं। मैं आपका नाम भी नहीं जानता। अबे नाम नहीं जानता तो बुलाया क्यों था?
Urfi Javed on Ashneer Grover( उर्फी जावेद ने अशनीर ग्रोवर की लगाई क्लास)
विदेश जाते ही शर्मिंदगी का सामना…,’ दिल्ली सरकार पर एस जयशंकर का चौंकाने वाला हमला‘
रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के स्टेज पर जब अशनीर आए थे तो सलमान ने कहा था मुझे अभी पता चला कि आप आ रहे हैं। मुझे तो आपका नाम भी तक नहीं पता, लेकिन फिर मैंने जब आपका वीडियो देखा थो मुझे याद आया। मैं सिर्फ यह कह रहा हूं कि आपको इस बात से सावधान रहना चाहिए कि आप खुद को कैसे प्रस्तुत करते हैं, तब भी जब हम वहां नहीं हैं।
Delhi Weather Report: दो दिनों में मौसम लेगा बड़ा करवट! झमाझम बारिश पर IMD का अपडेट
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.