India News (इंडिया न्यूज़), Ramayana Yash: नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) को लेकर अपडेट सामने आ रहें हैं। इस फिल्म में बड़े-बड़े सुपरस्टार्स अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइडेड हैं। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म रामायण में जहां राम की भूमिका में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) दिखाई देंगे, वहीं सीता का रोल सई पल्लवी (Sai Pallavi) को मिला है। इस रिपोर्ट में बताया गया था कि मल्टी-स्टारर फिल्म में केजीएफ स्टार यश (Yash) रावण का किरदार निभाएंगे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
यश रणबीर कपूर स्टारर रामायण में रावण की भूमिका तो नहीं निभाएंगे, लेकिन वह इस फिल्म को को-प्रोड्यूस जरूर करने जा रहे हैं। जी हां, यश, नमित मल्होत्रा के साथ मिलकर मच अवेटेड फिल्म का निर्माण करने जा रहें हैं। अब हाल ही में, नमित की प्रोडक्शन कंपनी प्राइम फोकस स्टूडियोज और यश की मॉन्स्टर माइन्ट क्रिएशंस ने रामायण के लिए हाथ मिलाया है। इन सब खबरों के बाद एक्टर यश ने चुप्पी तोड़ी है।
यश ने रामायण का निर्माण करने पर कहा, “मैं हमेशा से ऐसी फिल्में बनाना चाहता था, जो ग्लोबल लेवल पर इंडियन सिनेमा को प्रदर्शित करे। इसीलिए मैंने सबसे अच्छे वीएफएक्स स्टूडियो में से एक के साथ हाथ मिलाने के लिए LA गया और मुझे खुशी एक भारतीय के साथ जुड़कर खुशी हुई। नमित और मैंने बहुत चर्चा की और किस्मत से भारतीय सिनेमा के प्रति दृष्टिकोण पर हमारा तालमेल एकदम मेल खाता है।”
यश ने आगे कहा, “हमने कई प्रोजेक्ट्स पर बातचीत की है और इन चर्चाओं के दौरान रामायण का विषय सामने आया। यह नमित के काम का हिस्सा था। मैं रामायण से गहराई से जुड़ा हुआ हूं और मेरे मन में इसके लिए एक दृष्टिकोण था। रामायण के को-प्रोड्यूक्शन में शामिल होकर हम एक ऐसी भारतीय फिल्म लाने जा रहे हैं, जो दुनियाभर में उत्साह और जुनून पैदा कर देगी।”
यश ने आगे ये भी कहा, “रामायण हमारे जीवन के ताने-बाने में रची-बसी है। हम भले ही इसे अच्छी तरह से जानते हैं, लेकिन हर फ्रेश विस्डम नया ज्ञान देती है और नया दृष्टिकोण ऑफर करती है। हमारा लक्ष्य है कि इस महाकाव्य को सम्मान के साथ बड़े पैमाने पर सिल्वर स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाए, लेकिन इसका कोर कहानी, इमोशन और मूल्यों को ईमानदारी के साथ इसका चित्रण करना होगा।”
बता दें कि यश जल्द ही एक्शन-थ्रिलर टॉक्सिक में नजर आएंगे। इस फिल्म में बतौर अभिनेता होने के साथ-साथ वह को-प्रोड्यूसर भी हैं।
India News(इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10…
Tips For Black Natural Hair: एक घरेलू उपाय में सरसों का तेल और करी पत्तों…
हमें सूचना मिली थी कि वे किसी से मिलने जा रहे हैं। हम अब उसी…
India News(इंडिया न्यूज), MP News : उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में 22 नवंबर…
AR Rahman Saira Banu Divorce Update: ए.आर. रहमान की संपत्ति लगभग 1700 करोड़ रुपये आंकी…
India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi News: दिल्ली की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है,…