संबंधित खबरें
कितनी है बच्चन परिवार की लाड़ली आराध्या की स्कूल फीस? Aishwarya-Abhishek मिलकर उठाते हैं इतना मोटा खर्च
डिवोर्स रूमर्स के बीच पति संग Abhishek Bachchan संग ख़ुशी में झूमती दिखी Aishwarya Rai, इस स्पेशल मोमेंट पर कर लिया स्पॉट
'पुष्पा राज' का चला फायर, बॉक्स ऑफिस पर जमाया कब्जा, ऐसी लगाई दहाड़, करोड़ो रूपय पार!
'मेरे मर्डर का था प्लान…, जावेद अख्तर इस फेमस फिल्ममेकर को लेकर कह गए ऐसी बात उड़ गए सबके होश!
हाथ थाम कर अभिषेक-ऐश्वर्या ने तोड़ दिया तलाक-तलाक करने वालों का मुंह, वीडियो में ससुर के साथ दिखी बहू की बॉन्डिंग
इन एक्ट्रेस के खिलाफ ED का समन, जानें किस मामलें शामिल हुआ नाम?
India News (इंडिया न्यूज़), Comedian Yash Rathi FIR: आजकल देश में स्टैंडअप कॉमेडियन की संख्या बढ़ती जा रही है। हर कोई स्टेज पर खड़ा होता है, माइक पकड़ता है और मूर्खतापूर्ण चुटकुले सुनाना शुरू कर देता है। उनके वीडियो वायरल होने के बाद वे खुद को सेलिब्रिटी भी मानने लगते हैं। ऐसे ही एक शख्स हैं यश राठी (Yash Rathi) जो खुद को स्टैंडअप कॉमेडियन कहते हैं। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के आईआईटी भिलाई में उन्हें एक स्टेज शो के लिए बुलाया गया था। मंच पर चुटकुले सुनाने के बजाय यश ने अश्लीलता की हदें पार कर दीं। कॉलेज से यश का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के सामने अश्लील चुटकुले सुना रहा है। जब कोई उस पर नहीं हंस रहा था तो प्रबंधन को कार्रवाई करनी पड़ी।
यश राठी को आईआईटी भिलाई में स्टेज शो के लिए आमंत्रित किया गया था। समारोह में हजारों छात्र, शिक्षक और बच्चों के अभिभावक शामिल हुए। कॉलेज स्टेडियम लोगों से खचाखच भरा था। यहां यश राठी ने अश्लील चुटकुले सुनाए। कभी हस्तमैथुन और पोर्न का जिक्र किया तो कभी अपनी गर्लफ्रेंड के स्तनों पर टिप्पणी की।
यह घटना 15 नवंबर की है, जब यश राठी आईआईटी भिलाई के वार्षिक समारोह में प्रस्तुति देने आए थे। यह समारोह विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें छात्र, कर्मचारी और छात्रों के माता-पिता भी शामिल हुए थे। राठी के शो की क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इसमें कभी वे हस्तमैथुन करने का सही तरीका बता रहे हैं, तो कभी पोर्न देखने को कला बता रहे हैं। इतना ही नहीं, यश ने मंच पर अपनी गर्लफ्रेंड के स्तन देखने का भी जिक्र किया। ये अश्लील चुटकुले सुनकर समारोह में मौजूद माता-पिता और शिक्षकों ने इस पर कान बंद कर लिया। प्रबंधन से किसी ने यश के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की और उसे मंच से उतार दिया। कॉमेडियन के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।
दुर्ग के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ सोमवार को जीवरा सिरसा थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 (अश्लील कृत्य) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। कई शिकायतों के बाद मामला दर्ज किया गया है और जांच चल रही है। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो), भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) और करणी सेना जैसे संगठनों ने कॉमेडियन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आईआईटी भिलाई के निदेशक राजीव प्रकाश ने बयान जारी कर कहा है कि वे भविष्य में कभी भी कोई स्टैंड-अप कॉमेडी शो आयोजित नहीं करेंगे। कॉलेज ने इस घटना पर खेद जताया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.