India News (इंडिया न्यूज़), Big Bollywood Controversies in 2023: साल 2023 खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। हर कोई नए साल 2024 के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहें है। बता दें कि यह साल किसी के लिए बहुत अच्छा रहा है तो किसी को इस साल काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। कई ऐसे सेलेब्स भी है जिनके लिए यह साल थोड़ा नेगेटिविटी से भरा रहा। किसी को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, किसी पर बड़े आरोप लगे तो किसी को जेल तक जाना पड़ा। तो यहां जानिए बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री के ये बड़े विवाद, जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी।
दीपिका पादुकोण रिलेशनशिप स्टेटमेंट
करण जौहर का शो ‘कॉफी विद करण’ जब भी आता है, तब किसी न किसी वजह को लेकर जरूर सुर्खियां बटोरता हैं। अब इसके 8वें सीजन के पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) आए, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया गया। लेकिन इस शो में दीपिका के कमेंट्स को लेकर बहुत बवाल भी हुआ। दीपिका ने इस शो में बताया था कि जब वो रणवीर को डेट करना शुरू ही कर रही थीं, तब वह दूसरे लड़कों को भी देख रही थीं। हालांकि, मेंटली कमिटिड वह रणवीर के साथ थीं। दीपिका के इस स्टेटमेंट पर एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया गया था।
नवाजुद्दीन-अवनीत किस
नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और अवनीत कौर (Avneet Kaur) साथ में फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ में काम कर चुके हैं। पहले तो फिल्म में दोनों की जोड़ी को देखकर ही दर्शक काफी हैरान हो गए थे, क्योंकि 21 साल की अवनीत, 49 साल के नवाजुद्दीन की पत्नी का किरदार निभा रही थीं। जब इस फिल्म में दोनों का किसिंग सीन दर्शकों ने देखा तो खूब बवाल हुआ था।
कृति सेनन-ओम राउत किस
फिल्म ‘आदिपुरुष’ की रिलीज के दौरान डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) और कृति सेनन (Kriti Sanon) तिरुपति मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। दर्शन करने के बाद जब ओम, कृति को बाय करने आए, तब उन्होंने एक्ट्रेस के गालों पर किस किया, जो कैमरे में कैद हो गया। इसके बाद दोनों को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। कुछ लोगों ने कमेंट किए कि मंदिर वाली जगह पर ये सब हरकत करना गलत है।
तुनिषा शर्मा आत्महत्या
टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने अपने शो ‘अली बाबा दास्तान ए कबूल’ के सेट पर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में शो के लीड हीरो शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया गया था, जिनके साथ उनका ब्रेकअप हो गया था। तुनिषा की मां ने शीजान पर मेंटली टॉर्चर करने का आरोप लगाया था। शीजान की बहन और एक्ट्रेस फलक नाज ने तुनिषा की मां पर बेटी को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया था। 70 दिन जेल में रहने के बाद शीजान को फिर बेल मिल गई थी।
असित मोदी यौन शोषण आरोप
पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) पर शो में रोशन का किरदार निभाने वालीं जेनिफर मिस्त्री ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। 15 साल इस शो में काम कर चुकीं जेनिफर ने असित के अलावा शो के एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर और ओपरेशनल हेड के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की थी।
एल्विश सांप वेनम केस
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर बनने के बाद जब एल्विश यादव (Elvish Yadav) लाइमलाइट एंजॉय कर रहे थे, तभी उन पर रेव पार्टी में सांप के वेनम के सप्लाई करने का आरोप लगा। पुलिस केस की जांच चल रही है और इस मामले में एल्विश से पूछताछ भी हुई। हालांकि, एल्विश ने साफ कह दिया है कि उन पर लगे आरोप सभी गलत हैं।
Read Also:
- भारत का नहीं बल्कि Saif Ali Khan के पटौदी पैलेस पर लहरा रहा ये अलग झंडा, लोगों ने उठाए सवाल (indianews.in)
- Bipasha Basu Video: पापा की गोद में बेटी देवी का चेहरा हुआ रिवील, तो घबराई बिपाशा बसु ने पैपराजी से कैमरा बंद करने की अपील (indianews.in)
- Sohail Khan Birthday: गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सोहेल खान की कर दी थी पिटाई, सलमान खान ने किया था बचाव (indianews.in)