Quiz Question: शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) के बारे में आप कितना जानते है, आइए क्विज के माध्यम से देखें.
Quiz on Sharad Purnima
1. शरद पूर्णिमा किस मास की पूर्णिमा को आती है?
a) भाद्रपद
b) आश्विन
c) कार्तिक
d) ज्येष्ठ
2. शरद पूर्णिमा को और किस नाम से जाना जाता है?
a) महाशिवरात्रि
b) दीपावली
c) कोजागरी पूर्णिमा
d) होली
3. शरद पूर्णिमा की रात को विशेष क्या माना जाता है?
a) सूर्य का पूजा
b) चंद्रमा की किरणों में खीर बनाना
c) व्रत न रखना
d) दीप जलाना
4. शरद पूर्णिमा पर कौन सा स्वास्थ्य लाभ माना जाता है?
a) हृदय स्वास्थ्य
b) रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना
c) आँखों की रोशनी बढ़ाना
d) नींद कम करना
5. शरद पूर्णिमा का संबंध किस ऋतु से है?
a) ग्रीष्म
b) वर्षा
c) शरद
d) हेमंत
6. शरद पूर्णिमा की रात को जागरण क्यों किया जाता है?
a) खुशहाली और ज्ञान के लिए
b) केवल मनोरंजन के लिए
c) केवल खाने के लिए
d) सूर्य की पूजा के लिए
7. किस देवी की पूजा शरद पूर्णिमा पर की जाती है?
a) देवी सरस्वती
b) देवी लक्ष्मी
c) देवी दुर्गा
d) कोई नहीं
8. शरद पूर्णिमा की खीर में विशेष क्या डाला जाता है?
a) पानी
b) दूध और चावल
c) दाल
d) घी और तिल
9. शरद पूर्णिमा के दिन को क्यों धार्मिक दृष्टि से शुभ माना जाता है?
a) भगवान शिव ने जन्म लिया
b) लक्ष्मी माता पृथ्वी पर वास करती हैं
c) सूर्यग्रहण होता है
d) सभी बुराई दूर होती है
10. शरद पूर्णिमा को खीर क्यों रातभर छोड़कर रखी जाती है?
a) ताकि चंद्रमा की किरणें उस पर पड़ें
b) ताकि खीर जम जाए
c) ताकि उसे तुरंत खा लिया जाए
d) ताकि देवी सरस्वती खुश हों
वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…
डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…
US Supreme Court Tariff Decision: सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…
Hussain Ustara Lady Don Sapna O Romeo Movie: हुसैन उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने…
भारत में सिंगर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर हत्या के एंगल से जांच की…
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा. केएल राहुल…