211
Brahmaputra River Water Flow: जब भी भारत के नदियों की बात होती है तब-तब गंगा, यमुना, गोदावरी जैसी कई नदियों के नाम मन में आ जाते है, यह सारी नदियां विशाल होने के साथ-साथ कई जगहों पर बहती है, लेकिन हमेशा मन में यह सवाल खड़ा होता है कि देश का सबसे ज्यादा पानी किस नदी से गुजरता है, इसका जवाब थोड़ा पेचिदा है, क्योंकि यह नदी भारत के साथ-साथ दुनिया के सबसे शक्तिशाली और उग्र नदियों में शामिल है. आइए विस्तार से जानें कि वह कौन सी नदी है.
ब्रह्मपुत्र का दबदबा सबसे ज्यादा
भारत कई बड़ी नदियों वाला देश है, लेकिन हर नदी का फ्लो या डिस्चार्ज अलग-अलग होता है. कुछ नदियों का फैलाव बहुत बड़ा होता है, लेकिन उनका असल पानी का फ्लो उतना ज़्यादा नहीं होता. असली सवाल यह है कि भारत में किस नदी में सालाना पानी का फ्लो सबसे ज़्यादा होता है? किसी नदी के पानी को मापने का पैमाना उसका एवरेज सालाना फ्लो है, जिसे क्यूबिक किलोमीटर प्रति साल में मापा जाता है. इससे यह तय होता है कि किस नदी में सच में सबसे ज़्यादा पानी की ताकत है. इस पैमाने पर, भारत में वॉटर टेबल पर सिर्फ़ एक नदी का दबदबा है ब्रह्मपुत्र.
तिब्बत के पास से निकलती है ब्रह्मपुत्र
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ब्रह्मपुत्र तिब्बत में मानसरोवर के पास से निकलती है, जहां इसे यारलुंग त्सांगपो कहा जाता है. अरुणाचल प्रदेश में घुसने पर, यह ब्रह्मपुत्र बन जाती है. यह नदी अपने बहुत ज़्यादा पानी की मात्रा और स्पीड के लिए दुनिया भर में जानी जाती है. हिमालय की ऊँची चोटियों से बर्फ़ का पिघलना, नॉर्थईस्ट भारत में बहुत ज़्यादा बारिश, और एक बड़ा कैचमेंट एरिया, ये सभी ब्रह्मपुत्र को पानी का सबसे बड़ा सोर्स बनाते हैं.
कितना है इसका सालाना फ्लो?
इसका सालाना फ्लो 600 से 700 क्यूबिक किलोमीटर प्रति वर्ष होने का अनुमान है, जो इसे न केवल भारत की सबसे शक्तिशाली बल्कि दुनिया की सबसे अशांत नदियों में से एक बनाता है. बाढ़ के दौरान, नदी असम के एक बड़े हिस्से में कई किलोमीटर तक फैल जाती है, और कई जगहों पर ऐसा लगता है जैसे नदी नहीं, बल्कि समुद्र बह रहा हो. इसीलिए ब्रह्मपुत्र को “भारत की जल शक्ति” के रूप में भी जाना जाता है. गंगा भारत की सबसे पवित्र और सबसे अधिक आबादी वाली नदी है, लेकिन पानी के फ्लो के मामले में यह ब्रह्मपुत्र से बहुत पीछे है. गंगा का सालाना फ्लो लगभग 400 क्यूबिक किलोमीटर होने का अनुमान है, जो ब्रह्मपुत्र से काफी कम है.