Bihar Chunav 2025
Bihar Chunav General Knowledge: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है. इस बार कौन जीतेगा और किसकी पकड़ कमज़ोर होगी. इस पर चर्चाए जोरो पर है. लोग जीत-हार के लिए अलग-अलग पार्टियों पर दांव लगा रहे है. इसी सिलसिले में हम आपके लिए कुछ प्रमुख चुनावी आंकड़े लेकर आए है. क्या आप जानते हैं कि 2020 में भारतीय जनता
पार्टी ने कितनी सीटें जीती थी.
2020 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जोरदार प्रदर्शन किया था. पार्टी ने पूरे बिहार में कुल 74 सीटें जीती थी. वोट शेयर के लिहाज से भाजपा को 19.46% वोट मिले थे. इस जीत ने भाजपा को एनडीए का सबसे मज़बूत स्तंभ बना दिया था.
अगर जोनवार नतीजों पर नज़र डालें तो भाजपा ने सबसे ज़्यादा सीटें उत्तर बिहार (29) में जीती, उसके बाद मध्य बिहार (15), मगध (10), सीमांचल (9) और दक्षिण बिहार (11) में। इस तरह, पार्टी ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में मज़बूत प्रभाव दिखाया था.
इन नतीजा के बाद बिहार विधानसभा में भाजपा दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी जबकि राजद सबसे आगे रही है. एनडीए सरकार बनाने में भाजपा की मजबूती को अहम माना जा रहा था. अब सवाल ये है कि क्या भाजपा 2025 के चुनाव में 2020 का जादू दोहरा पाएगी? क्या मतदाताओं का भाजपा पर भरोसा बरकरार रहेगा, या समीकरण बदलेंगे? ये बातें आगामी विधानसभा चुनाव पर मौसम को और भी दिलचस्प बना रही है.
विपक्ष का आरोप था कि चुनाव आयोग वोटों की चोरी कर रहा है और मोदी सरकार चुनाव आयोग से मिली हुई है. इसीलिए मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान वोट चोर गड्डी छोड़ का नारा बुलंद किया गया था. राहुल गांधी ने कहा कि आज बिहार का बच्चा-बच्चा कह रहा है वोट चोर गड्डी छोड़. सुप्रीम कोर्ट का फैसला क्या होगा? यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन फिलहाल चुनाव आयोग ने अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी है.
3 Year Old Girl: दिल्ली के एक घर में छोटी-सी खरीददारी ने पूरे परिवार का…
Nia Sharma Laughter Chef Comeback: टीवी की ग्लैमरस क्वीन निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपनी…
Tejaswi Prakash Bigg Boss 15 Winner: बिग बॉस 15 Winner:तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस-19 का…
Bangladesh Violence Update: बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर…
Hardik Pandya Mahieka Sharma Together: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और महिका शर्मा (Mahieka Sharma) का…
Diet Plan: अगर आप भी हेल्दी लाइफस्टाइल चाहते हैं और नए साल के लिए वेट…