243
Indian Navy Day: भारतीय नौसेना और वायुसेना के जाबाजों ने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान ऐसा दमखम दिखाया कि दुश्मन का कलेजा कांप उठा, समुद्र में चमकते हुए जंगी जहाजो की कतार और आसमान में उड़ते हेलीकॉप्टरों की जबरदस्त फॉर्मेशन ने भारत की सैन्य शक्ति का शानदार प्रदर्शन किया, समंदर और हवा—दोनों मोर्चों से की गई इस ताकतवर तैयारी ने यह साबित कर दिया कि भारतीय सेना हर चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह सक्षम और तैयार है, यह नजारा न सिर्फ रोमांचक था, बल्कि देशवासियों में गर्व की भावना भी भर गया.
You Might Be Interested In