India News (इंडिया न्यूज), Vegetable Excellence Centre Gharaunda : इंडो इजराइल सब्जी उत्कृष्ट केंद्र घरौंडा (करनाल) में में किसानों को कृषि की नित नई जानकारी से अवगत कराने को लेकर 21 से 23 मार्च तक 11 वां मेगा एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त डॉक्टर विरेंदर कुमार दहिया ने जिले के किसानों से अपील की कि वे इस तीन दिवसीय मेले में पहुंच कर इस मेला का लाभ ले। विदित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री नायब सिंह करेंगे व विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा मौजूद रहेंगे।
फरीदाबाद के इस गांव में सफेद आलू नहीं, बल्कि इस रंग के आलू की खेती की जा रही…, लागत कम-फायदा ज्यादा
Vegetable Excellence Centre Gharaunda
बागवानी अधिकारी शार्दूल शंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां बागवानी पर आधारित सेमिनार, तकनीकी प्रदर्शन और प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया जा रहा है। मेले में 70 से ज्यादा सब्जी, आलू, मधुमक्खी पालन पर उत्कृष्ट किसानों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। Vegetable Excellence Centre Gharaunda
कुरुक्षेत्र में महिला ने मालगाड़ी के आगे कूदकर की क्यों की आत्महत्या, कहीं ऐसा तो नहीं…
मेले में बागवानी सेमिनार एवं प्रतियोगिता, तीन दिवसीय बागवानी सेमिनार,150 से ज्यादा किसानों को प्रतियोगिता द्वारा पुरस्कार, प्रदर्शनी, 200 से ज्यादा बागवानी से जुड़ी किसानों एवं कंपनियों की प्रदर्शनी, तकनीकी प्रदर्शन,25 एकड़ क्षेत्र में फैले केंद्र पर बागवानी तकनीकों का प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण के केंद्र रहेंगे। इस तीन दिवसीय मेले में रागनी, जादूगरी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अद्भुत संगम में किसान व बागवानी की खेती करने वाले पहुंचकर विभिन्न बागवानी संबंधी नई जानकारी हासिल कर सकते हैं। Vegetable Excellence Centre Gharaunda
सोनीपत मेडिकल कॉलेज में मरीज ने छठी मंजिल से कूदकर किया सुसाइड, मानसिक परेशानी बना कारण या कुछ और…