India News (इंडिया न्यूज), Shri Shyam Falgun Mela: समालखा हल्के के गाँव चुलकाना धाम मेले के पहले दिन ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ आई है । अनुमान है कि अगले दो दिन सोमवार और मंगलवार को बाबा की विशेष पूजा होगी जिस कारण हरियाणा दिल्ली के अलावा दूसरे प्रदेशो से भी श्री श्याम भक्तो के जत्थे श्याम बाबा के दर्शन के लिए पहुंचेगे। वहीँ श्री श्याम बाबा की भव्य पालकी लेकर डीजे की मधुर धुनो पर रंग बिरंगे गुलाल उड़ाते और शयाम नाम की मस्ती मे झूमते नाचते श्रद्धालु श्री श्याम बाबा के प्राचीन धाम पहुंचे ओर आलौकिक दरबार मे विराजमान अपने अराध्य श्री श्याम बाबा के दर्शन किया।
chulkana dham
आपकी जानकारी के लिए बता दें, चुलकाना धाम मे श्रीश्याम बाबा का वार्षिक फाल्गुनोतसव का आगाज रविवार तड़के चार बजे से हो गया। दिनभर शीश के दानी,तीन बाण धारी, हारे का सहारा-श्री श्याम बाबा हमारा व जय श्रीश्याम के जयकारे से गूंजते रहे। श्री श्याम बाबा की रात्रि के समय आरती को देखने के लिए श्रद्धालु डटे रहे । क्योंकि मेले के दौरान पहली बार एक अनोखे तरीके से आरती करवाई गई है। गेट नंबर एक पर 10 गिरिलें लगाई गई है और गेट नंबर 3 पर 5 गिरिलें लगाई गई है जिनमें से श्रद्धालु चक्कर लगाकर श्याम बाबा के दर्शन कर पाते हैं।
BOI में इन पदों में निकली बंपर वैकंसी, यहां जानें आवेदन से लेकर फॉर्म भरने तक की पूरी प्रक्रिया
रविवार को समालखा की नई अनाज मंडी से भी हजारो श्याम श्रद्धालु पालकी व निशान यात्रा के साथ चुलकाना धाम पहुंची। इसके अलावा पूरा दिन समालखा का रेलवे रोड और चुलकाना रोड श्रीश्याम बाबा की ध्वज यात्राओ के चलते श्याममय बना रहा। चुलकाना धाम पर मेले के कारण गहमागहमी रही। वहीँ राजस्थान से आया ऊंटों का जोड़ा आकर्षण का केंद्र रहा। छोटे छोटे बच्चो ने खूब मजे से ऊंट की सवारी की। वहीँ मेले मे महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। छदिया मोड़ पर लगे अनेकों झूले भी बच्चों के आकर्षण का केंद्र रहे।