Hindi News / Haryana News / A Sudden Massive Fire In A Fiber Factory Caused A Stir The Flames Reached The School Holiday Was Declared Immediately

फाइबर फैक्ट्री में अचानक लगी भीषण आग से मचा हड़कंप, स्कूल तक पहुंची आग की लपटें, तुरंत छुट्टी घोषित की

India News (इंडिया न्यूज), Huge Fire In Panipat Factory : हरियाणा पानीपत शहर में सेक्टर 6 स्थित बाला जी ट्रेडर्स फाइबर फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मशीन की मोटर में शॉर्ट सर्किट से उठी चिंगारी से भड़की आग ने विकराल रूप धारण कर […]

BY: Anurekha Lambra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Huge Fire In Panipat Factory : हरियाणा पानीपत शहर में सेक्टर 6 स्थित बाला जी ट्रेडर्स फाइबर फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मशीन की मोटर में शॉर्ट सर्किट से उठी चिंगारी से भड़की आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग इतनी फ़ैल गई कि पास के स्कूल तक पहुंच गई। हालात को बिगड़ते देख स्कूल प्रशासन ने स्कूल की छुट्टी घोषित कर बच्चों को सुरक्षित घर भेजा।

Huge Fire In Panipat Factory : फैक्ट्री का कच्चा और तैयार माल जलकर राख

फैक्ट्री मालिक के मुताबिक इस आगजनी में फैक्ट्री का कच्चा और तैयार माल जलकर राख हो गया, साथ ही कई मशीनें जल गईं और बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचा। स्कूल के प्रिंसिपल प्रिंस ने बताया कि आग स्कूल की 5वीं से 7वीं कक्षाओं तक पहुंच गई थी, लेकिन गनीमत रही कि घटना के वक्त वहां बच्चे मौजूद नहीं थे। हालांकि स्कूल बिल्डिंग का पेंट जल गया और खिड़कियों के शीशों में दरारें आ गईं।

जल शक्ति अभियान में सांसद कार्तिकेय शर्मा और विधायक शक्ति रानी शर्मा ने कुछ इस अंदाज में किया शुभारंभ, तस्वीरें आईं सामने

Huge Fire In Panipat Factory

दमकल की पहली गाड़ी करीब आधे घंटे लेट पहुंची

वहीं फैक्ट्री में लगी आग की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम नंबर 112 पर दी गई, लेकिन फैक्ट्री मालिक अंशुल का आरोप है कि दमकल की पहली गाड़ी करीब आधे घंटे लेट पहुंची, जब आग ने विक्रांत रूप ले लिए था। वहीं इस बारे स्कूल प्रशासन ने भी बताया कि दमकल कर्मियों ने मनमानी की और ठीक से बातचीत भी नहीं की। इधर, दमकल विभाग के फायरमैन विकास ने तमाम आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि टीम तुरंत मौके पर पहुंची और चार गाड़ियों की मदद से डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

पेपर लीक पर कुमारी सैलजा का बयान, कहा – सरकार सत्ता के नशे में मस्त, बच्चों के भविष्य की नहीं परवाह, कोई भी परीक्षा बिना धांधली के पूरी नहीं हुई

पानीपत नगर निगम चुनाव प्रचार ने पकड़ी रफ्तार, मंत्री, पूर्व मंत्री और विधायक उतरे मैदान में, 9 मार्च को होगा मतदान

 

Tags:

Fire In FactoryHaryanaharyana newsHuge Fire In Panipat Factoryindia news haryanapanipat news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue