India News (इंडिया न्यूज), Tragic Accident : गोहाना में रोहतक रोड पर गांव भेसवान के पास एक तेज रफ्तार टैम्पो द्वारा रॉन्ग साइड से आकर बाइक को टक्कर मारने का मामला सामने आया है, जिससे बाइक सवार पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। मृतक की पहचान रूखी गांव निवासी जितेंद्र के रूप में हुई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोहाना नागरिक अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान रूखी गांव निवासी जितेंद्र के रूप में हुई, जो मजदूरी का काम करता था।
Tragic Accident
परिजनों के मुताबिक जितेंद्र अपने बेटे के साथ बाइक से गोहाना किसी काम से आ रहा था। जैसे ही वे गांव भेसवान के पास पहुंचे तभी रॉन्ग साइड से आ रहे तेज रफ्तार टैम्पो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
वहीं परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने टैम्पो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गंभीर रूप से घायल बेटे को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपी चालक की तलाश जारी है।
कैथल में अवैध लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़, अल्ट्रासाउंड मशीन और इतना कैश बरामद