India News (इंडिया न्यूज), Accident in Nuh : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला जयसिंहपुर चौकी क्षेत्र के गांव बीबीपुर के पास का है, जहां आज सुबह 4 बजे दो आयशर कैंटर आपस में टकरा गए। इस हादसे में एक कैंटर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
Accident in Nuh : मछली और अमरूद से लदे थे कैंटर
जैसे ही पुलिस को हादसे की सूचना मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंची। एक कैंटर मछली से लदा था, जबकि दूसरे में अमरूद भरे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अमरूद से लदा कैंटर हाईवे से करीब 30 मीटर नीचे खेतों में जा पलटा, जिसे क्रेन की मदद से सीधा किया गया। वहीं, मछली से लदा कैंटर हाईवे पर ही क्षतिग्रस्त हालत में खड़ा मिला।

Accident in Nuh
ड्राइवर की पहचान नहीं
हादसे के बाद हाईवे एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक ड्राइवर के शव को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में रखवाया गया है, जबकि घायल का इलाज गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल, मृतक ड्राइवर की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लगातार बढ़ रहे हादसे
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आए दिन हो रहे सड़क हादसे चिंता का विषय बन चुके हैं। चार दिन पहले भी इसी जगह एक बस और ट्रक की टक्कर में बस ड्राइवर की जान चली गई थी। लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
हरियाणा में होली पर जमकर बरसेंगे बादल, ओले गिरने की संभावना, जानिए कैसा रहेगा मौसम