India News (इंडिया न्यूज), Accident in Nuh : हरियाणा के जिला नूंह जिले में एक बड़ा हादसा हो जाने का मामला सामने आया है। जी हां, नगीना-होडल रोड पर हरियाणा रोडवेज की एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दंपती और पुत्रवधू को अपनी चपेट में ले लिया जिससे दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
आपको बता दें कि खानपुर घाटी के पास एक सड़क हादसे में हरियाणा रोडवेज की तेज रफ्तार बस ने तीन लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
Accident in hisar
बार चुनाव से लौटते समय वकील की दर्दनाक मौत, घर में छाया मातम, जानिए पूरा मामला
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिलाएं और व्यक्ति गांव सिंगार के रहने वाले थे और अपने घर लौट रहे थे। जब वे खानपुर घाटी के पास पहुंचे उसी दौरान बड़कली की ओर से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
रोहतक के सांपला बस स्टैंड के पास सूटकेस में मिला युवती का शव, इलाके में मचा हड़कंप
थाना प्रभारी के अनुसार, अभी तक पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, दोनों महिलाओं के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया है।