India News(इंडिया न्यूज), Drug Supplier Arrested : सीआईए टू पुलिस टीम ने 11 किलो 224 ग्राम गांजा नशीला पदार्थ तस्करी मामले में आरोपी सप्लायर को जीटी रोड स्थित पट्टीकल्याणा महावटी मोड़ से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सवागमदास उर्फ काजम निवासी पट्टीकल्याणा के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए टू की टीम ने बीते रविवार को समालखा स्थित नेस्ले कंपनी के पास 11 किलो 224 ग्राम गांजा नशीले पदार्थ सहित चुलकाना गांव निवासी आरोपी सोनू को गिरफ्तार किया था।
पूछताछ में आरोपी ने उक्त गांजा पट्टीकल्याणा निवासी सवागम दास से कम कीमत पर खरीदकर लाने बारे स्वीकारा था। आरोपी सोनू रविवार को गांजा को बेचने के लिए नेस्ले कंपनी के पास ग्राहक की फिराक में आया था। आरोपी सोनू के खिलाफ थाना समालखा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने सोमवार को उसे माननीय न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था।
Drug Supplier Arrested
प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी सोनू की निशानदेही पर पुलिस ने मंगलवार को आरोपी नशा सप्लायर सवागम दास को जीटी रोड स्थित पट्टीकल्याणा महावटी मोड़ से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी सवागम दास ने आरोपी सोनू को 11 किलो 230 ग्राम गांजा 1 लाख 30 हजार रूपए में बेचने बारे स्वीकारा। आरोपी सोनू ने आरोपी सवागम दास से गांजा खरीदकर 20 हजार रूपए नगद दिए थे और बाकी पैसे की उधार की थी। पूछताछ में आरोपी सवागम दास ने बताया की वह उक्त गांजा उड़ीसा से कम कीमत पर खरीदकर लाया था।
प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि बुधवार को पुलिस ने आरोपी सोनू की रिमांड अवधि पूरी होने पर उसके साथ आरोपी समागम दास को भी माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी सोनू को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया और आरोपी सवागम दास को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेंगी।