Hindi News / Haryana News / Action Fake Ration Customer Ration Card Holders Will Have To Get E Kyc Done By March 31 Fake Customers Will Not Be Able To Take Ration

राशन कार्ड धारकों को 31 मार्च तक करानी होगी ई केवाईसी, अब फर्जी ग्राहक नहीं ले पाएंगे राशन

सरकार ने जारी किए निर्देश, 100 प्रतिशत कार्य पूरा न होने पर उप निरीक्षक व निरीक्षक पर होगी कार्रवाई India News (इंडिया न्यूज), Action Fake Ration Customer : राशन कार्ड धारकों को पीओएस मशीन पर ई केवाईसी करानी होगी। सरकार ने इसके लिए 31 मार्च की समय अवधि तय की है। खाद्य एवं पूर्ति विभाग […]

BY: Amit Soodh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
  • सरकार ने जारी किए निर्देश, 100 प्रतिशत कार्य पूरा न होने पर उप निरीक्षक व निरीक्षक पर होगी कार्रवाई

India News (इंडिया न्यूज), Action Fake Ration Customer : राशन कार्ड धारकों को पीओएस मशीन पर ई केवाईसी करानी होगी। सरकार ने इसके लिए 31 मार्च की समय अवधि तय की है। खाद्य एवं पूर्ति विभाग का कहना है कि सिरसा में कुल 497 राशन डिपो पर 10 लाख 50 हजार 40 राशन लाभार्थियों की संख्या में से 49.21 प्रतिशत लाभार्थियों की बायोमेट्रिक कैप्चर की जा चुकी है। खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा डिपो संचालक और राशन लाभार्थियों का शीघ्र अति शीघ्र ईकेवाईसी करवाने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग द्वारा लगातार इस पर निगरानी रखी जा रही है।

मंत्री अरविंद शर्मा की बैठक में हंगामा, फरियादी ने दी सल्फास खाने की धमकी, तब…

7 फीट के गड्ढे से निकले हाथ ने खोले सारे राज, महिला से अवैध संबंध बनाना पड़ा भारी, जिंदा दफनाया गया फिजियोथेरेपिस्ट

Action Fake Ration Customer

Action Fake Ration Customer : ई केवाईसी होने से फर्जी ग्राहक डिपो से राशन नहीं ले पाएंगे

शत प्रतिशत ई केवाईसी होने से फर्जी ग्राहक डिपो से राशन नहीं ले पाएंगे। ई केवाईसी का कार्य इस वर्ष में मार्च 2025 के अंत तक पूरा किया जाना है। विभाग का कहना है कि पूर्व में राशन लाभार्थियों की ई केवाईसी का कार्य माह नवंबर 2024 तक पूरा किया जाना था, लेकिन अब सरकार ने यह कार्य 31 मार्च 2025 तक शत-प्रतिशत कराने के निर्देश दिए हैं। ई केवाईसी के होने से सभी लाभार्थियों का रिकॉर्ड विभाग के पास ऑनलाइन पहुंच जाएगा, इससे किस राशन कार्ड से कितने लाभार्थी जुड़े है इसकी सही-सही जानकारी विभाग तक पहुंच जाएगी।

गोहाना में रॉन्ग साइड से आ रहा टैम्पो बना हादसे का कारण, बाइक सवार पिता की मौके पर मौत और बेटा…

जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक का उपभोक्ताओं से आह्वान

जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक ने उपभोक्ताओं का आह्वान किया है कि वे शीघ्र अति शीघ्र ई केवाईसी पूरी करवा लें, ताकि उन्हें राशन लेने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। ईकेवाईसी करवाने के लिए लाभार्थियों को आधार कार्ड के साथ नजदीकी डिपो धारकों के पास जाकर वहां पीओएस मशीन पर अपना अंगूठा लगाकर अपनी पहचान सत्यापित करवानी होगी।

इसके बाद आपकी ई केवाईसी का प्रोसेस पूरा हो जाएगा। विभाग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि अगर निर्धारित अवधि के भीतर इस कार्य को पूर्ण नहीं किया गया तो इसके लिए उप निरीक्षक व निरीक्षक जिम्मेदार होंगे और कार्य में लापरवाही के लिए अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

मिशन वात्सल्य स्कीम के तहत डिजिटल डिस्प्ले का हुआ लोकार्पण, डिजिटल डिस्प्ले देगा यात्रियों को बाल संरक्षण की जानकारी

Tags:

Action Fake Ration CustomerFake Ration Customerindia news haryanaSirsa
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue