India News (इंडिया न्यूज), Aman Rawal : बापौली क्षेत्र में उस समय खुशी की लहर दौड़ गई जब पता चला कि 18 वीं आल इंडिया पुलिस शूटिंग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप मध्यप्रदेश के इंदौर में 24 मार्च से 29 मार्च 2025 तक आयोजित की जा रही है इस प्रतियोगिता में संपूर्ण भारतवर्ष की राज्य पुलिस व आर्म्ड फोर्स की टीमें भाग ले रही हैं। Aman Rawal
वायु प्रदूषण की समस्या को लेकर सरकार पूर्ण रूप से गंभीर, ये बोले पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह
Aman Rawal
जलमाना गांव के बेटे अमन रावल भी उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत हैं तथा उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने इस प्रतियोगिता के 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन के मैच में खेलते हुए 578 स्कोर के साथ कांस्य पदक प्राप्त किया। पंजाब पुलिस के हरजश सिंह ने 581 स्कोर के साथ रजत पदक तथा एसएसबी के मोनू कुमार ने 583 स्कोर के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।
तूफ़ान हूँ मैं…, ये क्या बोल गए अनिल विज, हुड्डा ने जवाब में कह दी ऐसी बात, BJP में मच गया बावाल
अमन रावल के पिता वरिष्ठ प्राध्यापक आज़ाद सिंह रावल ने बताया कि किसी भी प्रतियोगिता में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतना गौरव और सम्मान का विषय होता है। हमारे सभी शुभचिंतक बधाई संदेश भेज रहे हैं। हम आप सब का धन्यवाद करते हैं। अमन रावल पानीपत जिले का उभरता हुआ उदीयमान शूटिंग सितारा है निश्चित रूप से उसकी लगन, मेहनत, और अपने खेल के प्रति श्रद्धा उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर प्रदान करेगी। Aman Rawal
फर्जी आधार कार्ड और कागजातों से कराते थे आरोपियों की जमानत, दो आरोपी ऐसे आए पुलिस गिरफ्त में
हम सब की शुभकामनाएं उसके साथ हैं। घर आने पर अमन रावल का स्वागत मिठाई खिलाकर किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा नेता सुरेंद्र जलमाना पूर्व चेयरमैन, समाजसेवी अशोक रावल, पूर्व सरपंच सुंदर पाल रावल, मंडल अध्यक्ष सुमित जलमाना, अधिवक्ता प्रमोद गुर्जर, अनिल रावल, जय भगवान , सतबीर, यशपाल, महिपाल, विनोद शास्त्री, अंकुर रावल, नरेश शास्त्री, सुबाराम, निरंजन सिंह पहलवान आदि उपस्थित रहे। Aman Rawal