India News (इंडिया न्यूज़), Panipat Accident News : थाना मडलौडा के अंतर्गत गांव वेसर के रहने वाले रिटायर्ड मास्टर हुकमचंद लगभग 75 वर्षीय की सड़क हादसे में मौत गई। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग दंपति पेंशन निकलवाने के लिये किसी पड़ोसी की बाइक पर सवार होकर मडलौडा आये थे। वहीं पानीपत में डायल 112 पुलिस की गाड़ी से टकराकर बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि बाइक चालक और मृतक की पत्नी घायल हो गए। हादसा अचानक बीच सड़क पर गाड़ी रोकने और पिछली सीट पर बैठे पुलिसकर्मी द्वारा दरवाजा खोल देने से हुआ। इससे पीछे से आ रही बाइक खिड़की से टकरा गई।
मृतक की पहचान वैसर गांव के निवाशी 83 वर्षीय हुकुम चंद के रूप में हुई। हादसे की CCTV फुटेज भी सामने आई है, इसमें पुलिस गाड़ी की खिड़की खुलने और बाइक टकराती हुई दिख रही है। पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। CCTV फुटेज में दिख रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त गाड़ी के पास से ही 2 महिलाएं भी जा रहीं थी। बाइक जैसे ही पुलिस की गाड़ी से टकराई और दूर जाकर गिरी, उसकी चपेट में आने से दोनों महिलाएं भी बच गईं। दोनों ने किसी तरह बाइक के सामने से हटकर अपनी जान बचाई।
Panipat Accident News
जानकारी मुताबिक हादसा गुरुवार की दोपहर मतलौडा थाना क्षेत्र के वैसर गांव के मुख्य मार्ग पर हुआ। पुलिस की ईआरवी डायल 112 गाड़ी गांव के मुख्य मार्ग से जा रही थी। अचानक ड्राइवर ने गाड़ी बीच सड़क में रोक दी। इसी दौरान पिछली सीट पर बैठा पुलिसकर्मी अचानक दरवाजा खोलकर बाहर आने लगा। इसी वक्त पीछे से आ रही बाइक इस दरवाजे से टकरा गई और उस पर सवार तीनों लोग काफी दूर उछल कर सड़क पर गिर गए। हादसे की जो CCTV फुटेज सामने आई है, उसमें बाइक की गति काफी तेज दिख रही है।
अचानक पुलिस की गाड़ी का दरवाजा खुलने से बाइक सवार ब्रेक नहीं लगा सका और हादसे का शिकार हो गया। तीनों घायलों को आसपास के लोगों और गाड़ी सवार पुलिसकर्मियों ने तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। बुजुर्ग हुकुम चंद की हालत गंभीर होने के कारण उसे दूसरे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सोनीपत में इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, भाजपा मीडिया प्रभारी समेत 5 के ठिकानों पर छापेमारी