Hindi News / Haryana News / Arvind Kejriwals Troubles Are Not Stopping He Is Appearing In Sonipat Court Even Today What Is The Matter After All

नहीं थम रही अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें, आज भी सोनीपत कोर्ट में है पेशी, आखिर क्या है मामला

India News (इंडिया न्यूज), Arvind kejriwal Yamuna River Controversy : हरियाणा सरकार पर यमुना नदी के पानी में जहर मिलाने का आरोप लगाने वाले आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार घिरते जा रहे हैं। इसी बयान को लेकर अरविंद केजरीवाल की सोनीपत कोर्ट में आज पेशी है। मालूम रहे कि इससे पहले […]

BY: Amit Soodh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Arvind kejriwal Yamuna River Controversy : हरियाणा सरकार पर यमुना नदी के पानी में जहर मिलाने का आरोप लगाने वाले आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार घिरते जा रहे हैं। इसी बयान को लेकर अरविंद केजरीवाल की सोनीपत कोर्ट में आज पेशी है। मालूम रहे कि इससे पहले 17 फरवरी को उनकी जगह उनके अधिवक्ता संजीव नसीर ने कोर्ट में हाजिरी दी थी।

Arvind kejriwal Yamuna River Controversy : इस धारा के तहत क्रिमिनल कंप्लेंट फाइल हो रखी

आज सोनीपत की चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (CJM) नेहा गोयल की अदालत में इस मामले की सुनवाई होगी। सरकारी वकील भुवेश मलिक के अनुसार, हरियाणा सरकार ने केजरीवाल के खिलाफ BNS की धारा 223 के तहत क्रिमिनल कंप्लेंट फाइल की थी।

नाबालिग द्वारा 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, मामला दर्ज, वीडियो गेम खिलाने के बहाने अपने घर ले गया था आरोपी

Arvind kejriwal Yamuna River Controversy

पिछली सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील ने कहा था कि उन्हें नोटिस के साथ सबूत नहीं मिले। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें सबूत और पेन ड्राइव उपलब्ध कराई थी और अगली तारीख 20 मार्च तय की थी और आज उसी पर सुनवाई होने जा रही है।

हरियाणा में आज छिड़ेगा संग्राम, सरकार के किस फैसले पर भड़क उठे किसान? सुरक्षा बलों ने भी कसली है कमर

एक्सईएन ने दर्ज कराई थी याचिका

सोनीपत सिंचाई विभाग के एक्सईएन आशीष कौशिक ने कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि केजरीवाल के बयान के बाद यमुना किनारे के गांवों के लोग विरोध में पहुंच गए थे। केजरीवाल ने कहा था कि हरियाणा सरकार ने यमुना में जहर मिलाया है, जिससे जानवरों और लोगों की मौत हो जाएगी, इसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था। विभाग ने स्थिति को संभालते हुए ग्रामीणों को शांत किया और स्पष्ट किया कि यह आरोप निराधार है।

Haryana Weather News Today: इंद्रदेव होंगे मेहरबान, तपती गर्मी से हरियानवालों को मिलेगी राहत, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

केजरीवाल पर पहले भी FIR, CM सैनी ने जताई नाराजगी

  • इससे पहले कुरुक्षेत्र के शााहबाद थाने में भी केजरीवाल के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी।
  • सीनियर एडवोकेट जगमोहन की याचिका पर हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने और भड़काऊ बयानबाजी के आरोप में यह केस दर्ज हुआ था।
  • हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए केजरीवाल से माफी मांगने को कहा था।
  • सैनी ने यमुना किनारे जाकर पानी पीकर आरोपों को खारिज किया था, जिसके बाद केजरीवाल ने इस पर पलटवार किया था।

आज कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी। देखना होगा कि क्या अरविंद केजरीवाल खुद पेश होंगे या फिर उनके अधिवक्ता ही कोर्ट में हाजिरी देंगे।

अंबाला के साथ लगते शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर से लगातार हटाई जा रही बैरिकेडिंग, रास्ता आज खुलेगा या कल, संशय बरकरार

Tags:

Aaam Aadmi PartyAAP PartyAccused of adding poison to Yamuna RiverArvind KejriwalArvind kejriwal Yamuna River Controversy :CJM Neha Goyal courtCM Haryana Nayab Singh SainiKejriwal's dateSonipat
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue