Hindi News /
Haryana News /
Bahadurgarh Explosion In House Explosion In A Businessmans House In Bahadurgarh Four People Died One In Critical Condition Police And Fire Brigade Team Engaged In Investigation On The Spot
बहादुरगढ़ में बिज़नेसमैन के घर में धमाका, चार लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर, पुलिस और दमकल की टीम मौके पर जांच में जुटी
India News (इंडिया न्यूज़), Bahadurgarh Explosion in House : हरियाणा के बहादुरगढ़ के सेक्टर-9 के मकान में शनिवार शाम करीब 6 :30 बजे जोरदार दो धमाके हुए, इस धमाके में चार लोगों की मौत हो गया व एक गंभीर रूप से घायल है। घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी मयंक मिश्रा और फायर ब्रिगेड की टीम […]
India News (इंडिया न्यूज़), Bahadurgarh Explosion in House : हरियाणा के बहादुरगढ़ के सेक्टर-9 के मकान में शनिवार शाम करीब 6 :30 बजे जोरदार दो धमाके हुए, इस धमाके में चार लोगों की मौत हो गया व एक गंभीर रूप से घायल है। घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी मयंक मिश्रा और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, वहीं बैलेस्टिक टीम के साथ-साथ फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। Bahadurgarh Explosion in House
Bahadurgarh Explosion in House : ब्लास्ट इतना खतरनाक था कि फर्श की टाइल भी टूट गई
पुलिस कई पहलुओं को ध्यान में रख कर मामले की जाँच कर रही है। जाँच में पाया गया है कि घर में रखा सिलेंडर सही सलामत है। एसी यूनिट को नुकसान पहुंचा है। ब्लास्ट इतना खतरनाक था कि फर्श की टाइल भी टूट गई है। डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया, “घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच जारी है। धमाकों के पीछे का कारण स्पष्ट होने में समय लगेगा।”
Bahadurgarh Explosion in House : मृतकों में दो बच्चे, एक महिला और एक पुरुष शामिल
दिल्ली निवासी हरिपाल सिंह के रूप हुई, जो एक बिजनेसमैन है। हरिपाल अपने बच्चों और पत्नी के साथ करीब 7 महीने पहले ही यहां रहने आया था। इससे पहले वह किराए के मकान में रहता था। मृतकों में दो बच्चे, एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। एक व्यक्ति घायल है, घायल की हालत नाजुक बनी हुई है। शवों को कब्जे में लेकर शहर के सामान्य अस्पताल भिजवाया गया है।
घर के सभी कमरों के दरवाजे भी लॉक थे, जिससे बचाव कार्य में देरी हुई
जानकारी मुताबिक़ शाम के समय अचानक घर में दो तेज धमाके हुए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। धमाकों के बाद आग लग गई और चारों तरफ धुआं फैल गया। आसपास के लोग जब मौके पर पहुंचे तो घर का मेन गेट अंदर से बंद था। दीवारों पर कंटीले तार लगे होने के कारण रेस्क्यू में काफी दिक्कत हुई। घर के सभी कमरों के दरवाजे भी लॉक थे, जिससे बचाव कार्य में देरी हुई। Bahadurgarh Explosion in House
एयर कंडीशनर के कंप्रेशर के फटने की चर्चा भी सामने आई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पहले सिलेंडर फटने का अनुमान लगाया गया, लेकिन बाद में एयर कंडीशनर के कंप्रेशर के फटने की चर्चा भी सामने आई। हालांकि, पुलिस ने अभी तक धमाके के पीछे की वास्तविक वजह की पुष्टि नहीं की है। Bahadurgarh Explosion in House