India News (इंडिया न्यूज़), Bahadurgarh Civil Hospital : बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल के जच्चा बच्चा वार्ड में एडमिट मरीजों को इन दिनों खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में पिछले 5 दिन से पानी नहीं है। जिसकी वजह से अस्पताल के बाथरूम में गंदगी पसरी पड़ी है। इतना ही नहीं पीने का पानी भी मरीज को उपलब्ध नहीं हो रहा है। जिसकी वजह से यहां एडमिट मरीज काफी परेशान है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से इस और ध्यान देने की मांग की है।
बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में मरीजों को मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हो रही है। यहां पिछले 5 दिन से ना तो पीने का पानी है और ना ही बाथरूम में पानी की सप्लाई आ रही है। जिसकी वजह से यहां गंदगी पसरी पड़ी है। मरीजों को हाथ धोने और पीने का पानी बाहर से खरीद कर लाना पड़ रहा है। मरीजों ने इसकी शिकायत अस्पताल प्रबंधन से भी की। मगर इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया। अस्पताल में एडमिट मरीज और तीमारदारों का कहना है कि यहां रुकना बेहद मुश्किल हो रहा है।
Bahadurgarh Civil Hospital
साफ सफाई करने के लिए भी पानी उपलब्ध नहीं है। हाथ धोने और पीने के पानी के लिए भी उन्हें तरसना पड़ रहा है। अस्पताल प्रबंधन को पिछले 5 दिन से समस्या का पता है। मगर इसके बावजूद समस्या के समाधान की दिशा में कोई कार्य नहीं करवाया जा रहा। इतना ही नहीं अस्पताल प्रबंधन से जुड़े आला अधिकारी मीडिया के कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि मरीजों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने का दावा करने वाला प्रबंधन उन्हें पानी कब तक उपलब्ध करवा पता है।
हरियाणा में निकाय चुनावों को लेकर टिकी नजरें, यहां मतदान इस-इस तारीख को…
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.