इंडिया न्यूज, रोहतक।
Bargadi Sacrilege Case पंजाब के फरीदकोट में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम से एसआईटी अब फिर दोबारा पूछताछ करेगी। पंजाब पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम एक बार फिर रोहतक की सुनारिया जेल में जाएगी। शुक्रवार को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में सरकारी अधिवक्ता ने रिपोर्ट पेश करने के लिए 4 हफ्ते का समय मांगा। उन्होंने कहा कि अभी राम रहीम से और पूछताछ होनी है। हाईकोर्ट ने इसे मानते हुए सुनवाई को टाल दिया। मामले की सुनवाई 17 दिसंबर को होगी। हाईकोर्ट में राम रहीम के सहयोग देने या न देने के बारे में एसआईटी ने कुछ नहीं कहा।
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम से 4 दिन पहले रोहतक की सुनारिया जेल में पूछताछ हुई थी। पंजाब पुलिस की एसआईटी ने यह पूछताछ की थी। यह पूछताछ करीब 9 घंटे चली थी। पूछताछ में 100 से ज्यादा सवाल पूछे गए थे।
Bargadi Sacrilege Case
Also Read : मरते दम तक जेल में रहेगा राम रहीम
Connect With Us : Twitter Facebook