India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak Municipal Corporation Election : रोहतक नगर निगम चुनाव में 2 मार्च को होने वाली वोटिंग के लिए आज 6 बजे चुनाव प्रचार बंद हो गया है। तीन विधानसभाओं से मिलकर बना रोहतक नगर निगम में 3,19,210 वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे और यह नगर निगम बनने के बाद तीसरा चुनाव होगा जिसमें सीधे मेयर पद के लिए चुनाव करवाया जाएगा।
इससे पहले 2013 में कांग्रेस की रेनू डाबला 2018 में भाजपा से मनमोहन गोयल चुनाव लड़ चुके हैं रोहतक नगर निगम चुनाव में कुल 22 वार्ड है, जिसमें 122 प्रत्याशी अपने भाग्य का फैसला करेंगे। वहीं मेयर पद के लिए चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में है जो बीजेपी, कांग्रेस, इनेलो और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
Rohtak Municipal Corporation Election
जहां पर भारतीय जनता पार्टी में चुनाव में पूरी ताकत झोकते हुए सभी कैबिनेट मंत्री चुनाव प्रचार में उतरे तो वहीं कांग्रेस की तरफ से दीपेंद्र सिंह हुड्डा अकेले ही चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के सुशील गुप्ता और इनेलो की तरफ से कोई भी बड़ा नेता चुनाव प्रचार में नहीं पहुंचा।
हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को रोहतक जिले की चारों विधानसभा सीटों पर जीत हासिल हुई थी ऐसे में भाजपा के लिए बड़ा सवाल यह है की केंद्र व राज्य व हाल ही मैं रोहतक से सटे दिल्ली में भाजपा की सरकार आने का फायदा उठाना चाहेगी और कम से कम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ को तोड़ने की कोशिश की जाएगी। ऐसे में रोहतक नगर निगम चुनाव में विधानसभा से ज्यादा बड़ा इलाका है और नगर निगम में कलानौर, गढ़ी सापला किलोई और रोहतक तीन विधानसभा क्षेत्र आते हैं ऐसे में प्रत्याशी सीधे मेयर पद के लिए वोट डालकर चुनाव करेगी।
भाजपा की तरफ से तीन बार विधानसभा का चुनाव हार चुके राम अवतार वाल्मीकि चुनाव मैदान में है ऐसे में उनके सामने सवाल यह खड़ा हो रहा है कि वह 2019 में विधानसभा का चुनाव लड़ने के बाद यहां से कहीं बाहर शिफ्ट हो गए थे, ऐसे में उन्हें बाहरी प्रत्याशी बताया जा रहा है, तो वहीं कांग्रेस की तरफ से सूरजमल किलोई हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कलानोर विधानसभा क्षेत्र से सीट न मिलने से नाराज होकर भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे मात्र 3 महीने में ही उन्हें मेयर पद का टिकट मिला है।
गौरतलब है कि 2 मार्च को सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक मतदान होगा और 12 मार्च को सुबह 8:00 बजे काउंटिंग शुरू होगी, उसी दिन चुनाव परिणाम भी घोषित किए जाएंगे। 2 मार्च को 1,65,856 पुरुष मतदाता है तो वहीं 1,53,350 महिला मतदाता हैं चार किन्नर मतदाता भी इस बार अपने मत का प्रयोग करेंगे 22 वार्डो में 285 मतदान केंद्र बनाए गए हैं इन मतदान केंद्रों में 49 संवेदनशील तथा 19 मतदान केंद्र अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं।