India News (इंडिया न्यूज), karnal Municipal Corporation Elections Result : हरियाणा में हुए करनाल नगर निगम चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार रेणुबाला गुप्ता ने एक बार फिर यानि तीसरी बार जीत दर्ज हासिल की है। उन्होंने इस बार कांग्रेस उम्मीदवार मनोज वधवा को 25,359 वोटों से हराया है। साथ ही नीलोखेड़ी और असंध नगर पालिका में भी भाजपा के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार विजयी हुए हैं, जबकि इंद्री में निर्दलीय उम्मीदवार रमेश कुमार ने भाजपा को हरा दिया है।
वार्ड-1: बीजेपी की सुरेश रानी जीती।
वार्ड-2: बीजेपी की बेदी पाल जीती।
वार्ड-3: कांग्रेस समर्थित पप्पू लाठर 3,000 वोटों से जीते।
वार्ड-4: बीजेपी के भूपेंद्र नौतना 400 वोटों से जीते।
वार्ड-8 और 11: भाजपा प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके थे।
वार्ड-10: निर्दलीय आयशा 500 वोटों से जीती।
karnal Municipal Corporation Elections Result
10 नगर निगमों के नतीजे, भाजपा को बड़ी बढ़त, अंबाला से सैलजा सचदेवा बनीं मेयर