India News (इंडिया न्यूज़), Aastha Gill : जीयू में आयोजित संगरीला 2025 कल्चरल फैस्ट में बॉलीवुड की मशहूर सिंगर आस्था गिल ने अपनी धमाकेदार लाइव परफॉर्मेंस से समां बांध दिया। उनके सुपरहिट गानों डीजे वाले बाबू, पानी-पानी और अभी तो पार्टी शुरू हुई और बचपन का प्यार पर दर्शक झूमने को मजबूर हो गए। पूरे माहौल में संगीतमय उत्साह देखने को मिला जहां छात्रों ने पूरे जोश के साथ आस्था गिल के गानों का लुत्फ उठाया। Aastha Gill
Aastha Gill
जीयू के चांसलर एसपी बंसल और गीता ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस की चेयरपर्सन गीता बंसल ने आस्था गिल को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। आयोजित कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के छात्रों और फैकल्टी सदस्यों में आयोजन को लेकर गज़ब का उत्साह देखने को मिला। संगरीला 2 के 25 में देशभर से आए प्रतिभागियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। Aastha Gill