Hindi News / Haryana News / Bribe News Clerk Accused Of Taking Rs 15000 Bribe From Rti Activist In Exchange For Work Dc Summoned The Clerk

क्लर्क पर आरटीआई कार्यकर्ता से काम के बदले 15000 रिश्वत लेने का आरोप, डीसी ने क्लर्क को तलब किया

India News (इंडिया न्यूज), Bribe News : शहर की वाल्मीकि बस्ती आरटीआई कार्यकर्ता ने हरियाणा बैकवर्ड क्लास एंड इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन कल्याण निगम पानीपत के क्लर्क पर काम के बदले 15000 रिश्वत लेने का आरोप लगाया जिसकी शिकायत जिला उपायुक्त को देकर कार्रवाई की मांग की। उक्त जानकारी देते हुए समालखा की बाल्मीकि बस्ती निवासी आर.टी.आई. […]

BY: Anurekha Lambra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Bribe News : शहर की वाल्मीकि बस्ती आरटीआई कार्यकर्ता ने हरियाणा बैकवर्ड क्लास एंड इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन कल्याण निगम पानीपत के क्लर्क पर काम के बदले 15000 रिश्वत लेने का आरोप लगाया जिसकी शिकायत जिला उपायुक्त को देकर कार्रवाई की मांग की।

उक्त जानकारी देते हुए समालखा की बाल्मीकि बस्ती निवासी आर.टी.आई. कार्यकर्ता रोहित लाहोट ने बताया कि उन्होंने हरियाणा बैकवर्ड क्लास एंड एकोनोमिकली वीकर सेक्शन कल्याण निगम पानीपत में आर्थिक मदद के लिए एक आवेदन दिया था। Bribe News

हरियाणा बीजेपी का नया मुख्यालय जानिए अब प्रदेश के इस जिले में, 6 अप्रैल को होगा शिफ्ट

Bribe News

श्वेत पत्र जारी करने के सवाल पर सीएम सैनी का जवाब, बोले – व्हाइट पेपर की जरूरत वहां पड़ती है, जहां आंकड़े सार्वजनिक न हों, जानें आगे क्या बोले सीएम ?

Bribe News : मैंने बिना कुछ सोचे समझे हामी भर दी

इसके बाद विभाग ने औपचारिकताएं पूरी करके मेरे आवेदन पर एक लाख पचास हजार की आर्थिक मदद की स्वीकृति दी जिसमे पचास हजार रुपए की पहली क़िस्त मेरे खाते में 19 फरवरी को भेज दी गई थी इसके बाद वह बकाया राशी का इंतजार करने लगा लेकिन महिना बीत जाने के बाद भी विभाग की ओर से खाते में राशि नहीं डाली गई। Bribe News

8 मार्च की शाम को एक व्यक्ति उनकी दुकान पर आया और खुद को विभाग में जिला मैनेजर बताकर मुझे पूरा हिसाब एक पेज पर समझाने के बाद कहने लगा कि आपकी बकाया राशि तभी आयेगी जब आप मुझे 15 हजार देंगे और ये आपको तभी देने होंगे जब आपके खाते में राशि आ जाएगी और आपको जो राशि मिलेगी उसमे आपको एक पैसा भी नहीं भरना है तो मैंने बिना कुछ सोचे समझे हामी भर दी।

बाद में पता चला कि वह विभाग में क्लर्क के पद पर हैं

इसके बाद 13 मार्च  को मेरे खाते में 50 हजार की राशी विभाग द्वारा डाली गई राशि डालते ही मैनेजर ने मुझे फोन पर फोन करने लगा और बोलने लगा मैंने आपकी 50 हजार राशि आपके खाते में डाल दी मेरा हिसाब कर दो जबकि शेष राशि 2 दिन बाद ही डलवा दूंगा तभी उन्होंने किसी हनी नाम से क्यू आर कोड मेरे नंबर पर भेजा और इसमें 15 हजार की राशि डालने की बात कही, लेकिन मैंने ये सोचकर राशि डाल दी कभी वह मेरी अगली राशि न रोक दे ठीक 5 दिन बाद 18 मार्च को बकाया राशि 50 हजार मेरे खाते में विभाग ने डाल दी बाद में पता चला कि वह विभाग में क्लर्क के पद पर हैं। Bribe News

पानीपत के गांव मांडी में एक 18 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या, कल हुआ अपहरण आज मिली डेड बॉडी

Bribe News : सरकारी सुविधाएं न मिलने से पात्र लोग दर-दर की ठोकर खा रहे

उन्होंने बताया कि एक तरफ प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है, लेकिन यहां लोन के नाम पर कर्मचारी काम के बदले पैसों की मांग कर रहे हैं यही कारण सरकारी सुविधाएं न मिलने से पात्र लोग दर-दर की ठोकर खा रहे हैं और योजनाओं से वंचित होना पड़ रहा  है। आरटीआई कार्यकर्ता ने बताया कि मामले की लिखित शिकायत जिला उपायुक्त को देकर कार्रवाई की मांग की जिस पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने क्लर्क को तलब को किया है। Bribe News

मुख्यमंत्री नायब सैनी से भी मिलकर कार्रवाई की मांग की जाएगी

वहीं लाहोट ने बताया जल्द ही मुख्यमंत्री नायब सैनी से भी मिलकर कार्रवाई की मांग की जाएगी। इस बारे विभाग के क्लर्क ने लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है। उधर इस संबंध में विभाग के जिला मैनेजर सचिन कुमार ने बताया कि आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा क्लर्क पर लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए बताया कि लोन की डेढ़ लाख की राशि कार्यकर्ता के खाते में भेजी गई है लेकिन उन्हें समझने में गलती लगी है यह आरोप निराधार है। Bribe News

मोहन लाल बड़ौली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री से की मुलाकात, हरियाणा में संगठन से संबंधित मुद्दों पर की चर्चा

Tags:

Bribe CaseBribe NewsHaryanaharyana newsindia news haryana
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue