India News (इंडिया न्यूज़), Vij on Haryana Budget : हरियाणा विधानसभा में मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री नायब सिंह सैनी ने 2 लाख 15 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट पेश किया। इस बजट में राज्य की जनता के लिए कई अहम घोषणाएं की गई हैं। इसे लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि यह बजट हरियाणा के भविष्य की नींव रखेगा।
#WATCH Chandigarh: On the Haryana budget, state minister Anil Vij says, “This is a futuristic budget. It has been prepared keeping in mind Prime Minister Narendra Modi’s vision of a developed India. Before preparing it, the Chief Minister received about 11,000 suggestions. This… pic.twitter.com/EVH9xeKzRa
![]()
Vij on Haryana Budget
— ANI (@ANI) March 17, 2025
अनिल विज ने बजट की तारीफ करते हुए कहा, “मैंने हरियाणा के अनेक बजट देखे हैं, लेकिन यह सबसे बेहतरीन बजट है। इसमें हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर क्लास का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है, ताकि हरियाणा के कोने-कोने तक विकास पहुंचे। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।” उन्होंने बताया कि बजट बनाने से पहले सरकार ने करीब 11 हजार सुझाव लिए थे, जिनका अध्ययन कर यह बजट तैयार किया गया है।
मरा हुआ आदमी कैसे हुआ जिंदा? दूसरे शख्स के नाम कर गया प्रॉपर्टी, बहादुरगढ़ से सामने आया अजब गजब मामला
वहीं कांग्रेस ने बजट को सिर्फ आंकड़ों का खेल बताया और कहा कि इसमें कुछ नया नहीं है। इस पर पलटवार करते हुए अनिल विज ने कहा, “बजट में सब कुछ स्पष्ट है। कांग्रेस सरकार में कुछ करती ही नहीं थी, इसलिए उनके पास सिर्फ विरोध करने का ही काम बचा है।”
वहीं ऊर्जा विभाग के बजट में कटौती के आरोप पर विज ने सफाई दी और कहा कि, “हमारी अपनी रेवेन्यू बहुत ज्यादा होती है। ऐसा कोई बजट घटाया नहीं गया है, बल्कि जो प्रावधान किए गए थे, वे सभी बरकरार हैं।” इस बजट को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच टकराव जारी है। अब देखना होगा कि यह बजट जनता की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है।
कॉमेडियन बौना कलाकार दर्शन को नाबालिग से रेप के मामले में कोर्ट ने जानिए इतने वर्षों की सुनाई सजा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.