India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cabinet Minister Shruti Chaudhary : कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि श्रुति चौधरी ने कहा कांग्रेस पार्टी एक इंसान के ही हाथ में है वो ही अपने ऊपर ताज रखना चाहते है इसी का खामियाजा कांग्रेस ने भुगताहै। बीजेपी नेता श्रुति चौधरी ने कहा दिपेन्द्र हुड़्डा और तमाम अन्य कांग्रेस नेता बीजेपी के द्वार पर खडे होंगे कि हमें भी बीजेपी पार्टी मे ले लो। कांग्रेस पार्टी मे भगदड़ मची हुई है। कही तमाम नेता बीजेपी के द्वार पर खडे हो कि हमें बीजेपी मे ले लो।
कांग्रेस जो कहती है कि बीजेपी में अपने परिवार के लोगों को सेट करने में लगे हुए हैं, उनको जवाब देते हुए श्रुति चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के पास आज कुछ नहीं बचा सिर्फ ब्यानबाजी बची है। खोखली बातें करते है। राजनीती रूप से उनके पास कुछ नहीं बचा है। कांग्रेस के पास ना कोई पावर न कोई नेता है। बस बोलना ही बचा है।
Cabinet Minister Shruti Chaudhary
राव नरवीर सिंह के बयान वोट दे या ना दे मेयर बीजेपी का बनेगा को लेकर कहा ये लोकतंत्र है, लोग ही सब कुछ हैं। जो आज हम है वो लोगों के कारण हैं बीजेपी जमीनी स्तर से जुडी हुई है। हम भाग्यशाली है कि आज हरियाणा मे बीजेपी कि सरकार है।