India News (इंडिया न्यूज), Chaudhary Udaybhan : पलवल के विधान सभा क्षेत्र होडल में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा कि जो भाजपा सरकार ईमानदारी का पाठ प्रदेश की जनता को पढ़ाती है। उसी के शासन काल में प्रदेश के नगर निगमों में और परिषदों में जमकर घोटाले हो रहे हैं और हजारों करोड़ रुपए के घोटाले सामने आ चुके हैं लेकिन सरकार उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। उन्होंने कहा की भाजपा सरकार घोटालेबाजों की सरकार है और उनकी पार्टी नगर निगमों में हुए घोटालों को लेकर सरकार को संसद से लेकर सड़क तक घेरेगी। Chaudhary Udaybhan
Chaudhary Udaybhan
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने भाजपा सरकार पर जमकर हल्ला बोलते हुए कहा कि देश में जो केंद्र और हरियाणा प्रदेश में भाजपा की सरकार घोटाले बाजों की सरकार हरियाणा प्रदेश की सरकार के शासन काल में हर बार बड़े-बड़े घोटाले सामने आए लेकिन उसके बाद भी सरकार ने अपने मंत्रियों को और विधायकों को बचाने के लिए छोटे कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करवाकर पल्ला झाड़ लेती है।
हर बार ऐसा ही होता है और अब फिर प्रदेश के कई नगर निगमों में हजारों करोड़ रुपए का घोटाले सामने आए हैं, लेकिन उसके बाद भी सरकार चुप बैठी है जिन मंत्रियों और नेताओं के साथ साथ बड़े-बड़े अधिकारियों की देखरेख में यह घोटाले हुए हैं, उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। Chaudhary Udaybhan
उदयभान ने कहा की फरीदाबाद में इससे पहले भी 2 सौ करोड़ रुपए का घोटाला सबके सामने आया था और उनके फोर्थ क्लास कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराकर इस मामले को दबा दिया था और उसके बाद फिर फरीदाबाद के नगर निगम में करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है।
प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा की उनके विधान सभा क्षेत्र में हसनपुर सबसे छोटा ब्लाक है जिसमें 100 करोड़ का घोटाला हुआ और केवल क्लर्कों के खिलाफ कार्यवाही की गई और मंत्रियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने कहा की भाजपा के शासन काल में ऐसा कौन सा विभाग है जिस विभाग में घोटाले नहीं है हैं खनन विभाग में 22 हजार रुपए का घोटाला हुआ मेवात में पुलिस कर्मचारियों की हत्या भी हुई लेकिन घोटाले बाजों के खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। Chaudhary Udaybhan
छोटे-छोटे मगरमच्छों के खिलाफ कार्यवाही कर देते हैं और बड़े बड़े मगरमच्छों के खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने कहा की भाजपा ने किसानो की धान की फसल को सस्ते दामों में खरीद कर किसानों के साथ छल किया सरकार ने कहा किसानों की धान की फसल का भाव निचित किया जाएगा, लेकिन आज तक किसानों की धान की फसल सरकारी भाव तय नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा की सरकार ने कहा था की महिलाओं को 21 सौ रुपए देगें लेकिन अभी तक महिलाओं को कुछ नहीं दिया है और बजट में महिलाओं के लिए 5 हजार करोड़ का प्रावधान किया है, लेकिन जरुरत है 25 हजार करोड़ रुपए की यह तो भाजपा सरकार ने ऊंट के मुहुँ में जीरा वाली बात की है। Chaudhary Udaybhan
उदयभान ने कहा की प्रदेश में 2021 ,2024 के बिच में तीन साल में क्या कारन है 8 लाख 67 हजार बीपीएल कार्ड धारक थे, लेकिन यह इन तीन साल में 51 लाख 89 हजार बीपीएल कार्ड धारक कैसे बढ़ गए इस सरकार ने चुनाव में वोट की खातिर सामर्थ लोगों के बीपीएल कार्ड बना दिए और लोगों के वोट ले लिए इस सरकार ने सरकारी धन का दुरूपयोग किया है।
यह सरकार पूरी से घोटाले बाज सरकार है। आज कोई बच्चा जन्म लेता है है तो 2 लाख 55 लाख रुपए कर्ज लेकर जन्म ले रहा है। उदयभान ने कहा की हमारी पार्टी जिस तरह से भाजपा सरकार के शासन काल में घोटाले हो रहे होने इसके खिलाफ पूरी मजबूती के साथ संसद से लेकर सड़क तक विरोध करेगी। Chaudhary Udaybhan