Hindi News / Haryana News / Chaudhary Udaybhan Will Surround The Government From Parliament To The Road Regarding The Scams In The Municipal Corporations Of The State

प्रदेश की नगर निगमों में हुए घोटालों को लेकर सरकार को संसद से लेकर सड़क तक घेरेंगे उदयभान

India News (इंडिया न्यूज), Chaudhary Udaybhan : पलवल के विधान सभा क्षेत्र होडल में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा कि जो भाजपा सरकार ईमानदारी का पाठ प्रदेश की जनता को पढ़ाती है। उसी के शासन काल में प्रदेश के नगर निगमों में और परिषदों में जमकर घोटाले हो रहे हैं और हजारों करोड़ […]

BY: Anurekha Lambra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Chaudhary Udaybhan : पलवल के विधान सभा क्षेत्र होडल में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कहा कि जो भाजपा सरकार ईमानदारी का पाठ प्रदेश की जनता को पढ़ाती है। उसी के शासन काल में प्रदेश के नगर निगमों में और परिषदों में जमकर घोटाले हो रहे हैं और हजारों करोड़ रुपए के घोटाले सामने आ चुके हैं लेकिन सरकार उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। उन्होंने कहा की भाजपा सरकार घोटालेबाजों की सरकार है और उनकी पार्टी नगर निगमों में हुए घोटालों को लेकर सरकार को संसद से लेकर सड़क तक घेरेगी। Chaudhary Udaybhan

पुलिस को सामने देख एक्टिवा चालक ने बदला रास्ता, ‘संदिग्ध’ लगने पर पुलिस ने धर दबोचा, ‘डिग्गी’ खोली तो फटी की फटी रह गई आंखें 

PGIMS रोहतक में MBBS एग्जाम घोटाला: दो कर्मचारी बर्खास्त, 41 पर FIR

Chaudhary Udaybhan

Chaudhary Udaybhan : हर बार बड़े-बड़े घोटाले सामने आए

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने भाजपा सरकार पर जमकर हल्ला बोलते हुए कहा कि देश में जो केंद्र और हरियाणा प्रदेश में भाजपा की सरकार घोटाले बाजों की सरकार हरियाणा प्रदेश की सरकार के शासन काल में हर बार बड़े-बड़े घोटाले सामने आए लेकिन उसके बाद भी सरकार ने अपने मंत्रियों को और विधायकों को बचाने के लिए छोटे कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करवाकर पल्ला झाड़ लेती है।

हर बार ऐसा ही होता है और अब फिर प्रदेश के कई नगर निगमों में हजारों करोड़ रुपए का घोटाले सामने आए हैं, लेकिन उसके बाद भी सरकार चुप बैठी है जिन मंत्रियों और नेताओं के साथ साथ बड़े-बड़े अधिकारियों की देखरेख में यह घोटाले हुए हैं, उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। Chaudhary Udaybhan

Chaudhary Udaybhan : 2 सौ करोड़ रुपए का घोटाला सबके सामने आया था

उदयभान ने कहा की फरीदाबाद में इससे पहले भी 2 सौ करोड़ रुपए का घोटाला सबके सामने आया था और उनके फोर्थ क्लास कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराकर इस मामले को दबा दिया था और उसके बाद फिर फरीदाबाद के नगर निगम में करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है।

प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा की उनके विधान सभा क्षेत्र में हसनपुर सबसे छोटा ब्लाक है जिसमें 100 करोड़ का घोटाला हुआ और केवल क्लर्कों के खिलाफ कार्यवाही की गई और मंत्रियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने कहा की भाजपा के शासन काल में ऐसा कौन सा विभाग है जिस विभाग में घोटाले नहीं है हैं खनन विभाग में 22 हजार रुपए का घोटाला हुआ मेवात में पुलिस कर्मचारियों की हत्या भी हुई लेकिन घोटाले बाजों के खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। Chaudhary Udaybhan

Chaudhary Udaybhan : 25 हजार करोड़ रुपए की यह तो भाजपा सरकार ने ऊंट के मुहुँ में जीरा

छोटे-छोटे मगरमच्छों के खिलाफ कार्यवाही कर देते हैं और बड़े बड़े मगरमच्छों के खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने कहा की भाजपा ने किसानो की धान की फसल को सस्ते दामों में खरीद कर किसानों के साथ छल किया सरकार ने कहा किसानों की धान की फसल का भाव निचित किया जाएगा, लेकिन आज तक किसानों की धान की फसल सरकारी भाव तय नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा की सरकार ने कहा था की महिलाओं को 21 सौ रुपए देगें लेकिन अभी तक महिलाओं को कुछ नहीं दिया है और बजट में महिलाओं के लिए 5 हजार करोड़ का प्रावधान किया है, लेकिन जरुरत है 25 हजार करोड़ रुपए की यह तो भाजपा सरकार ने ऊंट के मुहुँ में जीरा वाली बात की है। Chaudhary Udaybhan

Chaudhary Udaybhan : यह सरकार पूरी से घोटाले बाज सरकार

उदयभान ने कहा की प्रदेश में 2021 ,2024 के बिच में तीन साल में क्या कारन है 8 लाख 67 हजार बीपीएल कार्ड धारक थे, लेकिन यह इन तीन साल में 51 लाख 89 हजार बीपीएल कार्ड धारक कैसे बढ़ गए इस सरकार ने चुनाव में वोट की खातिर सामर्थ लोगों के बीपीएल कार्ड बना दिए और लोगों के वोट ले लिए इस सरकार ने सरकारी धन का दुरूपयोग किया है।

 पूरी मजबूती के साथ संसद से लेकर सड़क तक विरोध करेगी

यह सरकार पूरी से घोटाले बाज सरकार है। आज कोई बच्चा जन्म लेता है है तो 2 लाख 55 लाख रुपए कर्ज लेकर जन्म ले रहा है। उदयभान ने कहा की हमारी पार्टी जिस तरह से भाजपा सरकार के शासन काल में घोटाले हो रहे होने इसके खिलाफ पूरी मजबूती के साथ संसद से लेकर सड़क तक विरोध करेगी। Chaudhary Udaybhan

Tags:

Chaudhary UdaybhanCongressharyana newsindia news haryanapalwal news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue