India News (इंडिया न्यूज), CM Nayab Singh Saini On Budget : मुख्य मंत्री ने बजट सत्र के दौरान कहा कि विपक्ष द्वारा बार-बार ये पुछा गया कि प्रति व्यक्ति आय तो ज्यादा है फिर भी बहुत लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं। किसी भी वर्ष की जीडीपी का अनुमान कोई भी राज्य सरकार स्वयं नहीं लगा सकती बल्कि एसओ लगाता है।
इसी प्रकार उस राज्य की उस वर्ष की जनसंख्या का अनुमान नेशनल कमीशन ऑन पॉपुलेशन द्वारा दिया जाता है। इस प्रकार प्रति व्यक्ति आय के आँकड़ें में कोई हेर-फेर संभव नहीं है। और यह भी स्पष्ट है कि प्रति व्यक्ति आय का अर्थ यह नहीं होता कि उस राज्य के हर व्यक्ति की आय उतनी ही हो। CM Nayab Singh Saini On Budget
CM Nayab Singh Saini On Budget
जहां तक गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की संख्या अधिक होने की बात है, उसका सबसे बड़ा कारण यह है कि जहां पूरे देश में एक लाख 20 हजार रुपये वार्षिक आय से कम आय वाले परिवारों को गरीबी रेखा से नीचे माना जाता है, वहाँ हमारी सरकार ने इस रेखा को बढ़ाकर एक लाख 80 हजार रुपये तक कर दिया।
मेरी जनता से अपील कि किसी भी कारण से, गलती से या गलत नीयत से पी.पी.पी. में अपनी इनकम कम दिखाई है, वे इसे ठीक करवा लें, ताकि वे स्वयं ही BPL केटेगरी से बाहर हो जाएं। यह बजट हमने हरियाणा की जनता के बीच जाकर, उनसे सुझाव लेकर, उनसे विचार करके, उनकी जरूरतों को ध्यान में रखकर और उनकी तकलीफों को समझ कर उनके लिए बनाया। बजट केवल बजट नहीं होता है बल्कि विचार होता है। CM Nayab Singh Saini On Budget
हमारी संस्कृति में 11 के अंक को शुभ माना जाता है, मैं हरियाणा की जनता को नमन करता हूँ। जिन्होंने मुझे 11 वें मुख्य सेवक के रूप में हरियाणा की सेवा करने का और हमारी सरकार के 11 वें बजट को प्रस्तुत करने का अवसर दिया। पिछले 11 सालों में ही माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और माननीय मनोहर लाल के अथक प्रयासों से हरियाणा ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए।
बजट के यह 11 कदम प्रदेश को एक नई दिशा और गति देंगे। यह बजट माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, और सबका प्रयास के मूल मंत्र पर आधारित है। यह बजट हरियाणा की जनता से किए गए हर एक वादे और हरियाणा के विकास के लिए हमारे हर एक संकल्प को पूरा करने का प्रमाण है। हरियाणा प्रदेश के अपने 2 करोड़ 80 लाख लोगों को भी विश्वास दिलाता हूं कि बजट की हर एक घोषणा को हम शब्दशः पूरा करेंगे। CM Nayab Singh Saini On Budget
यह बजट सांस्कृतिक भी है, पारंपरिक भी है और आधुनिक भी। यह बजट हरियाणा के आज के लिए भी है और हरियाणा के आने वाले कल के लिए भी यह धाकड़ हरियाणा का धाकड़ बजट, यह बजट विकसित भारत के विकसित हरियाणा का बजट है। इस महान सदन से अनुरोध कि पुरजोर समर्थन और सर्वसम्मति से वित्त वर्ष 2025- 26 के बजट को अनुमोदित करें, स्वीकार करें और पारित करें। CM Nayab Singh Saini On Budget