Hindi News / Haryana News / Cm Nayab Singh Saini On Budget Cm Saini Said About The Budget This Is A Powerful Budget Of Haryana This Budget Is Cultural Traditional And Modern As Well

बजट को लेकर बोले सीएम सैनी- यह धाकड़ हरियाणा का धाकड़ बजट…यह बजट सांस्कृतिक भी है, पारंपरिक भी है और आधुनिक भी

India News (इंडिया न्यूज), CM Nayab Singh Saini On Budget : मुख्य मंत्री ने बजट सत्र के दौरान कहा कि विपक्ष द्वारा बार-बार ये पुछा गया कि प्रति व्यक्ति आय तो ज्यादा है फिर भी बहुत लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं। किसी भी वर्ष की जीडीपी का अनुमान कोई भी राज्य सरकार स्वयं नहीं लगा […]

BY: Anurekha Lambra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), CM Nayab Singh Saini On Budget : मुख्य मंत्री ने बजट सत्र के दौरान कहा कि विपक्ष द्वारा बार-बार ये पुछा गया कि प्रति व्यक्ति आय तो ज्यादा है फिर भी बहुत लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं। किसी भी वर्ष की जीडीपी का अनुमान कोई भी राज्य सरकार स्वयं नहीं लगा सकती बल्कि एसओ लगाता है।

इसी प्रकार उस राज्य की उस वर्ष की जनसंख्या का अनुमान नेशनल कमीशन ऑन पॉपुलेशन द्वारा दिया जाता है। इस प्रकार प्रति व्यक्ति आय के आँकड़ें में कोई हेर-फेर संभव नहीं है। और यह भी स्पष्ट है कि प्रति व्यक्ति आय का अर्थ यह नहीं होता कि उस राज्य के हर व्यक्ति की आय उतनी ही हो। CM Nayab Singh Saini On Budget

समालखा पट्टी कल्याणा में 2 अप्रैल से भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण, सभी तैयारियां पूरी, प्रशिक्षण कार्यक्रम में ‘ये दिग्गज’ रहेंगे मौजूद 

CM Nayab Singh Saini On Budget

पीएमएवाई-शहरी योजना से जरूरतमंदों को मिलेगा किफायती आवास, शहरी 2.0 के लिए इस तरह रहेगी आवेदन प्रक्रिया

CM Nayab Singh Saini On Budget : बजट हमने हरियाणा की जनता के बीच जाकर बनाया

जहां तक गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की संख्या अधिक होने की बात है, उसका सबसे बड़ा कारण यह है कि जहां पूरे देश में एक लाख 20 हजार रुपये वार्षिक आय से कम आय वाले परिवारों को गरीबी रेखा से नीचे माना जाता है, वहाँ हमारी सरकार ने इस रेखा को बढ़ाकर एक लाख 80 हजार रुपये तक कर दिया।

मेरी जनता से अपील कि किसी भी कारण से, गलती से या गलत नीयत से पी.पी.पी. में अपनी इनकम कम दिखाई है, वे इसे ठीक करवा लें, ताकि वे स्वयं ही BPL केटेगरी से बाहर हो जाएं। यह बजट हमने हरियाणा की जनता के बीच जाकर, उनसे सुझाव लेकर, उनसे विचार करके, उनकी जरूरतों को ध्यान में रखकर और उनकी तकलीफों को समझ कर उनके लिए बनाया। बजट केवल बजट नहीं होता है बल्कि विचार होता है। CM Nayab Singh Saini On Budget

CM Nayab Singh Saini On Budget : मैं हरियाणा की जनता को नमन करता हूँ

हमारी संस्कृति में 11 के अंक को शुभ माना जाता है, मैं हरियाणा की जनता को नमन करता हूँ। जिन्होंने मुझे 11 वें मुख्य सेवक के रूप में हरियाणा की सेवा करने का और हमारी सरकार के 11 वें बजट को प्रस्तुत करने का अवसर दिया। पिछले 11 सालों में ही माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और माननीय मनोहर लाल के अथक प्रयासों से हरियाणा ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए।

श्वेत पत्र जारी करने के सवाल पर सीएम सैनी का जवाब, बोले – व्हाइट पेपर की जरूरत वहां पड़ती है, जहां आंकड़े सार्वजनिक न हों, जानें आगे क्या बोले सीएम ?

इस बजट के 11 ऐसे मुख्य बिंदु है जो हरियाणा प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे

  • डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर बनाना
  • 2000 करोड़ रुपए का स्टार्टअप्स के लिए फंड ऑफ फंड्स बनाने की योजना
  • नशे के विरुद्ध “संकल्प” प्राधिकरण का गठन
  • मिशन हरियाणा 2047 के लिए टास्कफोर्स का गठन
  • नकली बीज और कीटनाशक बेचने वालों के खिलाफ बिल
  • गांवों में महिला चौपाल बनाने की शुरुआत
  • हर जिले में एक गो अभ्यारण बनाने की घोषणा
  • अनाधिकृत औद्योगिक कालोनियों को नियमित करना
  • हर जिले में एक राजकीय मॉडल महाविद्यालय बनाने की घोषणा
  • दिव्यांगजन कोष का गठन करना और सभी दिव्यांग भाइयों बहनों के लिए मुफ्त बस यात्रा की घोषणा
  • अपनी बहनों के लिए लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत करना

यह 11 कदम प्रदेश को एक नई दिशा और गति देंगे

बजट के यह 11 कदम प्रदेश को एक नई दिशा और गति देंगे। यह बजट माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, और सबका प्रयास के मूल मंत्र पर आधारित है। यह बजट हरियाणा की जनता से किए गए हर एक वादे और हरियाणा के विकास के लिए हमारे हर एक संकल्प को पूरा करने का प्रमाण है। हरियाणा प्रदेश के अपने 2 करोड़ 80 लाख लोगों को भी विश्वास दिलाता हूं कि बजट की हर एक घोषणा को हम शब्दशः पूरा करेंगे। CM Nayab Singh Saini On Budget

CM Nayab Singh Saini On Budget : यह बजट विकसित भारत के विकसित हरियाणा का बजट

यह बजट सांस्कृतिक भी है, पारंपरिक भी है और आधुनिक भी। यह बजट हरियाणा के आज के लिए भी है और हरियाणा के आने वाले कल के लिए भी यह धाकड़ हरियाणा का धाकड़ बजट, यह बजट विकसित भारत के विकसित हरियाणा का बजट है। इस महान सदन से अनुरोध कि पुरजोर समर्थन और सर्वसम्मति से वित्त वर्ष  2025- 26 के बजट को अनुमोदित करें, स्वीकार करें और पारित करें। CM Nayab Singh Saini On Budget

महेंद्रगढ़ में गरीब मजदूर की फैमिली आईडी में आय 1.20 अरब दर्ज, बीपीएल राशन कार्ड हुआ रद्द, खा रहा दर-दर की ठोकरें

Tags:

CM Nayab Singh Saini On BudgetCM SainiHaryanaharyana budget 2025Haryana budget session 2025haryana newsindia news haryana
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue