India News (इंडिया न्यूज), Cattle Truck : कैथल के तितरम पुलिस एवं गौ रक्षा दल के सदस्यों ने एक ट्रक पकड़ा है, जिसमें गोवंश ठूंस-ठूंसकर भरे हुए थे। जैसा कि गुप्त सूचना के आधार पर तितरम पुलिस ने नाका लगाया हुआ था और लगभग 2 बजे के आसपास एक ट्रक आता दिखाई दिया। सूचना के अनुसार उनको पकड़ा गया देखा तो ट्रक में 15 से अधिक गौवंश भरे हुए थे। गाड़ी में सवार तीन लोगों को मौक़े पर पकड़ लिया गया व ट्रक चालक को भी पकड़ लिया गया। गाड़ी और ट्रक पुलिस ने क़ब्ज़े में लेकर जाँच शुरू कर दी है। ट्रक में भरे हुए गोवंश को गौ रक्षा दल की मदद से गऊशाला में छुड़वा दिया गया।
हरियाणा रोडवेज की बस नहीं जाएगी हिमाचल प्रदेश, आखिर क्या है बड़ा कारण
Cattle Truck
हरियाणा सरकार द्वारा अब गौ तस्करी और गौ हत्या से जुड़े मामलों की सुनवाई में तेजी लाई जाएगी। जी हां इसको लेकर बड़ा निर्णय लिया गया है। अब ऐसे मामलों की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी। इस संबंध में हरियाणा गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा ने 4 फरवरी को अधिसूचना जारी कर दी।
आपको जानकारी दे दें कि हरियाणा सरकार ने अंबाला, नूंह, पलवल और हिसार जिलों में फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित करने की मंजूरी दी है। इन अदालतों की जिम्मेदारी वरिष्ठतम अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (एडीजे), सत्र न्यायाधीश और सिविल न्यायाधीश को सौंपी गई है।
नहर में फेंकी गई 7 साल की आंचल का शव 7 दिन बाद बरामद, आरोपी पिता के लिए मां ने मांगी फांसी