India News (इंडिया न्यूज), Gurugram Traffic: अक्सर ऐसा होता है कि लोग शराब पीकर तेज रफ़्तार में वाहन चलाते हैं। जिसकी वजह से कई बड़े हादसे हो जाते हैं। वहीँ अब हादसों को देखते हुए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस एक्शन मोड में है। दरअसल, गुरुग्राम में शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने हाल ही ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। जी हाँ इसका नमूना ट्रैफिक पुलिस ने पिछले हफ्ते ही दिखाया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने एक अभियान चलाया, जिस अभियान के तहत शहर में 512 ऐसे मामले दर्ज किए गए, जिसमें लोग शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे।
gurugram Traffic Police
वहीँ ट्रैफिक पुलिस की इस कार्रवाई के बाद गुरुग्राम में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई और सभी शराबियों की अक्ल भी ठिकाने लगा दी गई। शराब पीकर गाड़ी चलाना अपराध के बराबर है। वहीँ ऐसा ही एक मामला गुजरात से सामने आया था। जहाँ पर एक युवक ने 3 लोगों को बुरी तरह शराब के नशे में अपनी गाड़ी से टक्कर मारी थी। ऐसे ही हादसों को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस एक्शन मोड में आ गई। वहीँ अब किसी भी शराबी को ऐसे नशे में धुत गाड़ी चलाते हुए देखा तो उसका अंजाम बुरा होगा।
वहीँ ऐसा भी होता है कि गुरुग्राम में आए दिन लोग जल्दबाजी में रॉन्ग साइड से गाड़ी चलाते हुए जाते हैं। वहीँ अब अगर किसी भी चालाक को गलत साइड से गाड़ी ले जाते हुए देखा गया तो ट्रैफिक पुलिस भी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गलत साइड से गाड़ी चलाने के कारण कई बार बड़े हादसे भी होते हैं। लेकिन इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से कई अभियान चलाए जाते हैं, लेकिन उससे कोई फायदा दिखाई नहीं दे रहा है। अभी भी लोग सड़क पर अपनी मर्जी के हिसाब से गलत साइड में गाड़ी चलाते हुए पाए जाते हैं।