India News (इंडिया न्यूज़), NCR Minor : खेड़ी जसोर गांव से गत तीन दिन से लापता युवक का शव आसौदा के पास एनसीआर माइनर में मिला है, पुलिस ने मृतक की बाइक भी एनसीआर माइनर से बरामद की है। वहीं मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या कर शव को माइनर में फेंके जाने का आरोप लगाया है। आसौदा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में भिजवाया।
बता दें कि मंगलवार को परिजनों ने आसौदा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी और हर संभावित स्थान पर उसको ढूंढ़ने की कोशिश की, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा। जब सुमित की बाइक को नहर में पाया तो वे सुमित की तलाश करते रहे एवं देर शाम सुमित का शव भी बरामद हो गया, वहीं शव की शिनाख्त के लिए परिजनों को बुलाया गया, जिसके बाद ये पुष्टि हुई कि शव सुमित का ही है। हालाँकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यह खुलासा हो पाएगा कि यह हत्या है या फिर कोई हादसा।
एनसीआर माइनर में मिला तीन दिन से लापता युवक का शव और बाइक, जताई जा रही हत्या की आशंका
जानकारी मुताबिक मृतक सुमित के भाई मनीष ने आसौदा थाने में दी शिकायत में बताया था कि वह गांव खेडी जसौर का रहने वाला है। 22 फरवरी को उसके भाई सुमित के पास गांव के ही एक लड़के का रात करीब साढ़े 9 बजे फोन आया। वह उसे बहादुरगढ़ बुला रहा था। उसके बाद उसका भाई सुमित घर से अपनी बाइक लेकर चला गया था जो अभी तक घर वापस नहीं आया है। जिसको हमने अपने तौर पर तलाश किया, परन्तु कोई पता नहीं चला। उसके हाथ पर त्रिशूल का निशान बनवा रखा था।
इस मामले में पुलिस के पास खबर आई थी कि उसके भाई की हत्या करके किसी ने नहर में फेंक दिया है। सूचना पाकर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। बताया गया है कि गांव में अफवाह चल रही थी है कि उसके भाई को किसी ने नहर में फेंक दिया। आसौदा थाना पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है। गांव वालों ने बताया कि जब सुमित की बाइक नहर में मिल गई तो उनका शक पक्का हो गया। देर शाम सुमित का शव भी बरामद हो गया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.