India News (इंडिया न्यूज), Jind Dead body Found : जींद के गांव पदार्थखेड़ा के निकट बरवाला ब्रांच नहर से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक की हत्या के बाद शव को खुर्द-बुर्द करने की नियत से नहर में डाला गया था। शव पंजाब की तरफ से बहकर नहर में आया था। गढ़ी थाना पुलिस ने बेलदार की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या तथा शव को खुर्द-बुर्द करने का मामला दर्ज किया है।
गांव लोन निवासी बेलदार जयवीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बरवाला ब्रांच नहर पर गश्त कर रहा था। गांव पदार्थखेड़ा नहर पुल के पास एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। जब पुलिस की मदद से शव को बाहर निकाल कर देखा गया तो शव पर चोट के निशान थे। पानी में ज्यादा समय तक डेड बॉडी रहने के चलते हाथों तथा पैरों की चमड़ी गली हुई थी। कमर पर खरोंच के निशान थे। मृतक की गर्दन तथा चेहरा फटा हुआ था।
Jind Dead body found
सूचना पाकर मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने शव का निरीक्षण किया। शव को देखकर साफ जाहिर था कि व्यक्ति की हत्या कर शव को खुर्द-बुर्द करने की नीयत से नहर में फेंका गया है जो पंजाब की तरफ से बहकर गांव पदार्थखेड़ा तक पहुंच गया। मृतक की उम्र 35 वर्ष है, उसने नीले रंग की जींस पहनी हुई थी।
शव की पहचान न होने के चलते शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव नरवाना नागरिक अस्पताल के शब गृह में रखवाया गया है। गढ़ी थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि गढ़ी थाना पुलिस ने बेलदार जयवीर की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या करने तथा शव को खुर्द-बुर्द करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त को लेकर करवाई जा रही है।
हरियाणा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 20 करोड़ की हेरोइन के साथ तस्कर यहां से किया गिरफ्तार