Hindi News / Haryana News / Debate Competition On One Nation One Election Debate Competition Organized On The Topic One Nation One Election In Arya College Bjp State General Secretary Dr Archana Gupta Was The Chief Guest

आर्य कॉलेज में 'एक राष्ट्र एक चुनाव' विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन, भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ अर्चना गुप्ता रही मुख्यातिथि 

India News (इंडिया न्यूज़), Debate Competition On ‘One Nation One Election’ : पूरे देश में सबसे अधिक चर्चा का कोई विषय है तो वो है एक देश एक चुनाव। आज शहर हो गांव हो हाट बाजार हो या चौपाल हर तरफ एक देश एक चुनाव विषय पर लोग खूब चर्चा कर रहे है। इसी श्रृंखला […]

BY: Anurekha Lambra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Debate Competition On ‘One Nation One Election’ : पूरे देश में सबसे अधिक चर्चा का कोई विषय है तो वो है एक देश एक चुनाव। आज शहर हो गांव हो हाट बाजार हो या चौपाल हर तरफ एक देश एक चुनाव विषय पर लोग खूब चर्चा कर रहे है। इसी श्रृंखला में आज आर्य कालेज में इसी विषय पर एक वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें कॉलेज के छात्रों एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिए।  इस अवसर पर भाजपा की प्रदेश महामंत्री डॉ. अर्चना गुप्ता ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा बोले- कृषि क्षेत्र के लिए “नायाब बजट”, किसानों की आर्थिक स्थिति और होगी सुदृढ़

पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा, ‘मेक इन हरियाणा’ कार्यक्रम से प्रदेश में औद्योगिक विकास व अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई दिशा

Debate Competition On ‘One Nation One Election’

Debate Competition On ‘One Nation One Election’ : विद्यार्थियों ने डॉ. अर्चना गुप्ता के साथ सवाल जवाब कर इस विषय पर अपने विचार सांझा किए

कार्यक्रम में पहुँचने पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ एवं समृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कॉलेज प्राचार्य ने एनएसएस इकाई के प्रभारी प्रो. विवेक गुप्ता एवं डॉ. मनीषा डुडेजा को बधाई दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भाषण के माध्यम से एक देश-एक चुनाव विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने डॉ. अर्चना गुप्ता के साथ सवाल जवाब कर इस विषय पर अपने विचार सांझा किए। Debate Competition On ‘One Nation One Election’

लोकसभा में रेलवे बजट पर चर्चा के दौरान सांसद सैलजा ने कई मुद्दों पर जताई चिंता, सिरसा-फतेहाबाद-अग्रोहा-हिसार रेल लाइन की मांग को प्रमुखता से उठाया 

डॉ अर्चना गुप्ता ने कहा कि एक देश एक चुनाव आज समय की मांग

डॉ अर्चना गुप्ता ने प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले चार छात्रों को पुरस्कृत भी किया। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में शिवानी, सुषमा, अंकिता तथा नीतीश रहे। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए डॉ अर्चना गुप्ता ने कहा कि एक देश एक चुनाव आज समय की मांग है।

भारत सरकार को इस दिशा में तेजी से कदम उठाने चाहिए। डॉ अर्चना गुप्ता ने आगे कहा कि बार बार चुनाव आने से संसाधनों की अनावश्यक बर्बादी होती  है यदि एक देश एक चुनाव प्रणाली लागू होती है तो ये संसाधनों की अनावश्यक बर्बादी रुकेगी ।ये संसाधन देश के विकास में खर्च होंगे। Debate Competition On ‘One Nation One Election’

सरकार भी देश के विकास के कार्य नहीं कर पाती है ना ही विकास के फैसले ले पाती

डॉ अर्चना ने आगे कहा कि देश में अब हर साल हर महीने चुनाव चलते रहते है। कभी पार्लियामेंट चुनाव, कभी असेम्बली चुनाव, कभी स्थानीय निकाय चुनाव या पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव इन बार-बार चुनाव आने के कारण चुनाव आचार संहिता लगती है, जिससे देश के विकास की गति धीमी होती है यही नहीं कई बार सरकार भी देश के विकास के कार्य नहीं कर पाती है ना ही विकास के फैसले ले पाती है।

जिससे देश का विकास प्रभावित होता है। इसलिए देश का तेज गति विकास करने के लिए भी  देश में एक देश एक चुनाव प्रणाली शीघ्र लागू होनी चाहिए। डॉ अर्चना गुप्ता ने कहा कि समाज को देश हित में एक देश एक चुनाव के लिए आवाज बुलंद करनी चाहिए। Debate Competition On ‘One Nation One Election’

बजट सत्र में बोले विज – श्रम विभाग में ‘अनिल विज’ नाम का ‘हाई स्पीड इंजन’ लग गया- अब जो भी कार्य है उन्हें मिलेगी रफ़्तार 

Debate Competition On ‘One Nation One Election’: छात्रों को मुखर होकर एक देश एक चुनाव की आवाज उठानी चाहिए

डॉ अर्चना ने कहा कि कॉलेज छात्र देश की हर प्रकार की स्थिति तथा घटनाक्रमों से वाकिफ होते है, यही लोग देश के भले बुरे के बारे सबसे अधिक चिंतन करते है। इसलिए छात्रों को मुखर होकर एक देश एक चुनाव की आवाज उठानी चाहिए। डॉ अर्चना गुप्ता की बात का सभी छात्रों ने हाथ उठाकर समर्थन किया तथा इस विषय पर जन जागरण करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उनके साथ सुनीता गोयल प्रदेश मंत्री भाजपा महिला मोर्चा, सुनील कंसल, रवींद्र पांचाल, सचिन सिंगला, राजबीर चौहान तथा पंचायत समिति चेयरमैन मीना रानी मौजूद रही।Debate Competition On ‘One Nation One Election’

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने की बजट की सराहना, बोलीँ- लाडो लक्ष्मी योजना से महिलाएं…

Tags:

Arya College PanipatDebate Competition On 'One Nation One Election'Dr. Archna Guptaharyana newsindia news haryanaOne Nation One Election

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue