इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Deputy CM Announced डीएवी स्कूल लुखी (कुरूक्षेत्र) के विद्यार्थी शुक्रवार को हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से उनके सरकारी आवास पर मिले और एडवांस में बाल दिवस मनाया। उन्होंने इस अवसर पर गांव लुखी में डिजीटल लाइब्रेरी शुरू करने की भी घोषणा की, ताकि गांव के प्रतिभावान विद्यार्थी अपने पाठ्यक्रम के अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें। स्कूली बच्चों ने हरियाणवी गीत-संगीत, नृत्य के अलावा पंजाबी गिद्दा व भंगड़ा की प्रस्तुति दी तो शानदार दृश्य बन गया।
दुष्यंत चौटाला ने इन स्कूली बच्चों को चंडीगढ़ के पर्यटन-स्थल रॉक गार्डन की सैर करवाई। ज्ञात रहे कि दुष्यंत चौटाला जब हिसार लोकसभा क्षेत्र से सांसद थे तो उन्होंने इसी डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों का दो बार संसद-टूर करवाया था। इस अवसर पर विधायक ईश्वर सिंह, विधायक रामकुमार कश्यप, शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य डॉ. जसविंद्र खैरा, कुलदीप जखवाला, एसजीपीसी सदस्य सरदार जगशीर सिंह व मांगियाना भी उपस्थित थे।
Deputy CM Announced
Read More : Kapalmochan Fair is a Symbol of Faith आस्था का प्रतीक है कपालमोचन मेला, 15 नवंबर से होगा शुरू
Read More : Covaxin WHO कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल को WHO की मंजूरी