Hindi News / Haryana News / Devotees Will Travel On Foot To Banbhauri Dham On March 29

श्रद्धालु 29 मार्च को बनभौरी धाम तक करेंगे पैदल यात्रा, ये बोले राजकुमार गोयल

बनखंड महादेव से शुरू होगी यह ध्वजा यात्रा India News (इंडिया न्यूज), Banbhauri Dham : जींद में जय मां बनभौरी सेवा समिति की बैठक प्रधान सुनील गोयल के प्रतिष्ठान पर संपन्न हुई। बैठक में समाजसेवी राजकुमार गोयल ने बताया कि 29 मार्च की विशाल ध्वजा यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान मंगल पाठ किया जाएगा। गोयल ने […]

BY: Amit Soodh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
  • बनखंड महादेव से शुरू होगी यह ध्वजा यात्रा

India News (इंडिया न्यूज), Banbhauri Dham : जींद में जय मां बनभौरी सेवा समिति की बैठक प्रधान सुनील गोयल के प्रतिष्ठान पर संपन्न हुई। बैठक में समाजसेवी राजकुमार गोयल ने बताया कि 29 मार्च की विशाल ध्वजा यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान मंगल पाठ किया जाएगा।

गोयल ने बताया कि 29 मार्च को बनखंड महादेव मंदिर से बनभौरी धाम तक की पैदल ध्वजा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस यात्रा में सैकड़ों महिलाएं, पुरुष और बच्चे भाग लेंगे। हाथों में ध्वजा लिए सैकड़ों श्रद्धालु माता के जयकारे लगाते हुए बनखंड महादेव हांसी रोड जींद से अपनी यात्रा शुरू करेंगे।

भिवानी में ज़मीन विवाद: कब्जा हटाने पहुंची टीम के सामने ही दो भाइयों ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर लगा ली आग

Banbhauri Dham Walking Flag March

ईडी ने गुरुग्राम में की एमटेक ऑटो ग्रुप की 557.49 करोड़ की संपत्ति कुर्क, 27,000 करोड़ के घोटाले की जांच जारी

Banbhauri Dham : यात्रा इन रास्तों से होकर गुजरेगी

प्रधान सुनील गोयल ने बताया कि यह यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों देवीलाल चौक अंडरपास, चक्कर रोड,  घंटाघर, बैक रोड, रामराये गेट, झांझ गेट, पटियाला चौक से होती हुई 30 मार्च को बनभौरी धाम पहुंचेगी। यह कार्यक्रम बनभौरी धाम मंदिर के पुजारी पुलकित कौशिक के पावन सानिध्य में संपन्न होगा। सावर गर्ग ने बताया कि इस कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डाॅ. कृष्ण लाल मिड्ढा, अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष डाॅ. राजकुमार गोयल, रायपुर से प्रमुख समाजसेवी अनिल कुमार गर्ग सहित अनेक गणमान्य लोग यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

हरियाणा सरकार ने ईद की गजटेड छुट्टी की रद्द, राज्य में ऐसा पहली बार, आखिर क्यों…

ये रहे उपस्थित

उपप्रधान सोनू जैन ने बताया कि ध्वजा यात्रा की रवानगी से पहले 29 मार्च को बनखंड महादेव मंदिर में सुबह मां बनभौरी का मंगल पाठ का आयोजन किया जाएगा। बनभौरी धाम के पुजारी सोनू कौशिक व भजन प्रवाहक पंडित रमेश कौशिक द्वारा यह मंगल पाठ किया जाएगा। इस मौके पर अशोक गोयल, पवन बंसल, सोनू जैन,  अश्वनी सिंगला, सुनील गर्ग, जितेंद्र गर्ग, शिव कुमार गोयल, अमित मित्तल सहित अन्य संस्था सदस्य मौजूद रहे।

हरियाणा में गैंगस्टर और गन कल्चर गाने बैन करने पर बवाल, मामले ने लिया सियासी रंग

Tags:

Banbhauri DhamBanbhauri Dham Walking Flag Marchharyana newsindia news haryanaJind NewsPradhan Sunil Goyal
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue