India News (इंडिया न्यूज), Mission Vatsalya Scheme : हरियाणा के यमुनानगर के बस स्टैंड पर एक ऐसा डिजिटल डिस्प्लै लगाया गया है जो यात्रा करने वाले यात्री को मिशन वात्स्ल्य का पाठ पढ़येगा। बस स्टैंड यमुनानगर के प्रांगण में एक डिजिटल डिस्प्लै स्थापित किया गया है जो जनसामान्य को बाल संरक्षण से सम्बन्धित महिला एवं बाल विकास के मिशन वात्सल्य की सभी स्कीमों और अधिनियमों की जानकारी दे रहा है। Mission Vatsalya Scheme
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला बाल संरक्षण इकाई की और स्थापित डिजिटल डिस्प्ले पैनल का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सृष्टि गुप्ता ने रिबन काट कर लोकार्पण किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि डिजिटल डिस्प्ले के माध्यम से मिशन वात्सल्य के अंतर्गत स्कीमों जिनमे स्पोंसरशिप, एडॉप्शन, फोस्टर केयर, बाल अधिकार, बाल संरक्षण, किशोर न्याय, पोक्सो अधिनियम आदि की जानकारी दी जा रही है।
Mission Vatsalya Scheme
उन्होंने कहा कि बच्चों के संरक्षण को लेकर जनसामान्य की जागरूकता के प्रयासों में डिजिटल डिस्प्ले स्थापित की गई है इस से पहले जिला सचिवालय में नागरिकों को सीधे तोर पर बाल संरक्षण से सम्बन्धित स्कीमों की जानकारी के लिए डिजिटल डिस्प्ले लगाई गई थी। Mission Vatsalya Scheme
मिशन वात्सल्य के तहत शर्तों अनुसार आर्थिक रूप से कमजोर को आर्थिक सहायता दी जा रही है। निसंतान दम्पति केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण से गोद प्रक्रिया के लिया पंजीकृत किया जा रहा है। वहीं बच्चों के साथ होने वाले अपराधों की रोकथाम और सतर्कता को लेकर किस प्रकार से सावधानी बरतनी चाहिए इन सभी विषयों की सही जानकारी डिजिटल पैनल के माध्यम से ली जा सकती है। निश्चित ही इससे लोगों में जागरूकता पैदा होगी और समाज को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पहुंचेगा। Mission Vatsalya Scheme
गोहाना में रॉन्ग साइड से आ रहा टैम्पो बना हादसे का कारण, बाइक सवार पिता की मौके पर मौत और बेटा…