India News (इंडिया न्यूज), Drug Smugglers Arrested : जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा तस्करों के खिलाफ अभियान को लेकर सिरसा पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 4 किलो 256 ग्राम हेरोइन बरामद की है और दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से एक कार भी बरामद की गई है। पकड़ी गई हेरोइन की कीमत लगभग 25 करोड़ बताई जा रही है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इसको लेकर सिरसा पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने मीडिया से रूबरू हो जानकारी देते हुए बताया कि यह सिरसा पुलिस के लिए अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही है और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। Drug Smugglers Arrested
Drug Smugglers Arrested
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम के उप निरीक्षक जगदीश चंद्र के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त के दौरान शहर सिरसा के चतरगढ़ पट्टी क्षेत्र में मौजूद थी। उन्होंने बताया कि इसी दौरान सामने से KIA कार में सवार होकर दो युवक आए तथा पुलिस पार्टी को सामने देखकर मौका से खिसकने का प्रयास किया। Drug Smugglers Arrested
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शक के आधार पर पुलिस पार्टी ने कार सवार दोनों युवकों को काबू कर जब राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जा से करीब 25 करोड़ रुपए की 4 किलो 256 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवकों के खिलाफ शहर के सिविल लाइन थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि पकड़े गए युवकों ने प्रारम्भिक पूछताछ में बतलाया है कि वे यह हेरोइन पंजाब से खरीद कर लाए थे तथा इसे सिरसा तथा इसके आसपास क्षेत्रों में सप्लाई की जानी थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान हेरोइन बरामद में पाकिस्तान कंरसी का नोट भी मिला है, इसलिए पाकिस्तान से तार जुड़े होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। जिसकी गंभीरता से जांच की जा रही है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा औऱ रिमांड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ उन्होंने नशा तस्करों को वार्निंग के साथ-साथ अपील करते हुए कहा कि वह रोजगार कोई और ढूंढ ले ना घर अपना बर्बाद करें ना दूसरे का करें। Drug Smugglers Arrested