Hindi News / Haryana News / During National Nutrition Month Haryanas New Initiatives

During National Nutrition Month: हरियाणा की नई पहल

हर आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण वाटिका स्थापित होगी इंडिया न्यूज, चंंडीगढ़:  During National Nutrition Month: हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान प्रदेश में बच्चों एवं महिलाओं के पोषण स्तर को सुधारने के लिए प्रदेश ने एक नई पहल करते हुए हर आंगनबाड़ी केन्द्र में पोषण […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

हर आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण वाटिका स्थापित होगी
इंडिया न्यूज, चंंडीगढ़:
 During National Nutrition Month: हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान प्रदेश में बच्चों एवं महिलाओं के पोषण स्तर को सुधारने के लिए प्रदेश ने एक नई पहल करते हुए हर आंगनबाड़ी केन्द्र में पोषण वाटिका स्थापित करने का संकल्प लिया है जो इस वर्ष पोषण माह के थीम कुपोषण छोड़ पोषण की ओर-थामे क्षेत्रीय भोजन की डारे थीम पर आधारित है।
ढांडा ने इस संबंध में बताया कि पोषण के लिए पौधे कार्यक्रम के तहत आयुष विभाग द्वारा लोगों को औषधीय पोधों के लाभ एवं महत्व के बारे जानकारी देने के लिए स्पेशल टॉक का आयोजन किया गया है और पोषण वाटिका के बारे जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि पोषाहार के लिए योग एवं आयुष थीम पर कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और आम जनता को योग के बारे जागरूक किया जा रहा है। ढांडा ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों के लाभार्थियों को क्षेत्रीय पोषण किट वितरित की जा रही है, जिसमें सुकाड़ी-गुजरात, पंजीरी-पंजाब, सत्तू-बिहार, चिक्की-महाराष्ट्र के व्यंजन शामिल होंगे और क्षेत्रीय एंव स्थानीय खान-पान के बारे जानकारी देने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। हरियाणा के व्यंजनों की किट्स को भी अन्य प्रदेशों में वितरित किया जा रहा है।

Also Read Sisodia: नई आबकारी नीति से मिलेगा राजस्व
उन्होंने बताया कि पोषण माह की शुरुआत आंगनबाड़ी वर्कर्स, सहायक, आशा वर्कर्स, एएनएम, ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण कमेटी, ग्राम पंचायत, पोषण पंचायत के सदस्यों द्वारा एक रैली निकालकर की गई। इसके अलावा, शहरी क्षेत्रों में वाहनों एवं लाउड स्पीकरों का भी प्रयोग किया गया। आंगनवर्कर्साड़ी केन्द्रों, स्कूल परिसरों, ग्राम पंचायत एवं अन्य स्थानों पर उपलब्ध भूमि पर सभी पणधारकों द्वारा पोषण वाटिका के पौधे लगाए गए। इस दौरान लोगों को किचन गार्डन विकसित करने बारे भी जागरूक किया जा रहा है, ताकि उन्हें रोजमर्रा की जरूरत की हरी सब्जियां घर पर ही मिल सकें।

‘वांटेड’ अपराधियों की धरपकड़ मुहीम में 1994 के हत्या व लूट मामले में फरार आरोपी इतने सालों बाद हुआ गिरफ्तार, पुलिस ने लिया एक दिन का रिमांड

During National Nutrition Month: Haryana’s New Initiatives

Connect With Us:- Twitter Facebook

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue