Hindi News / Haryana News / Ed Action Property Worth Rs 44 55 Crore Of Former Mla Dharam Singh Chhaukkar Attached Son Absconding

ईडी की बड़ी कार्रवाई : प्रदेश के इस पूर्व विधायक की 44.55 करोड़ की संपत्ति कुर्क, पिता-पुत्र फरार

India News (इंडिया न्यूज), ED Action : गुरुग्राम में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर और उनके बेटों सिकंदर व विकास की कंपनियों से जुड़ी 44.55 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली है। यह कार्रवाई पीएमएलए 2002 के तहत की गई, जिसमें 3700 से अधिक घर खरीदारों को धोखा देने और […]

BY: Amit Soodh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), ED Action : गुरुग्राम में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर और उनके बेटों सिकंदर व विकास की कंपनियों से जुड़ी 44.55 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली है। यह कार्रवाई पीएमएलए 2002 के तहत की गई, जिसमें 3700 से अधिक घर खरीदारों को धोखा देने और 500 करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी का मामला सामने आया था।

ED Action : बेटा विकास फरार, सिकंदर जमानत पर

ईडी की जांच में सामने आया कि धर्म सिंह छौक्कर और उनके बेटों ने गुरुग्राम के सेक्टर 68, 103 और 104 में किफायती आवास परियोजनाएं शुरू की थीं, लेकिन लोगों से पैसे लेने के बाद भी मकान नहीं दिए। इसके बाद कथित रूप से धन का दुरुपयोग किया गया। इस मामले में धर्म सिंह छौक्कर और उनका बेटा विकास फरार हैं, जबकि दूसरा बेटा सिकंदर जमानत पर बाहर है।

मंगल कमल रोहतक से पंच कमल पंचकूला में 6 अप्रैल को शिफ्ट होगा भाजपा प्रदेश कार्यालय, हवन-पूजन के साथ होगी शुरुआत

ED Action

कोर्ट में पेश होने का आदेश, समालखा कोठी पर सन्नाटा

ईडी ने धर्म सिंह छौक्कर और उनके बेटे विकास के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए हैं। कोर्ट ने उन्हें 19 मई को पेश होने का आदेश दिया है। वहीं, समालखा स्थित उनकी कोठी पर सन्नाटा पसरा हुआ है। गुरुग्राम पुलिस ने साईं आइना फार्म्स और उससे जुड़ी संस्थाओं के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज किया है।

हरियाणा को मिला अपना राज्य गीत ‘जै-जै हरियाणा’, विधानसभा में किया गया लॉन्च

पिछले साल भी हुई थी छापेमारी

पिछले साल ईडी ने पूर्व विधायक के ठिकानों पर कई बार छापेमारी की थी। अब जिन 13 अचल संपत्तियों को कुर्क किया गया है, उनमें पानीपत, दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद की संपत्तियां शामिल हैं।

कुर्क की गई संपत्तियां:

  • 3 एकड़ कृषि भूमि

  • 2487 वर्ग मीटर व्यावसायिक भूमि

  • 8 आवासीय फ्लैट

  • 96 लाख रुपये की चल संपत्तियां

  • फिक्स्ड डिपॉजिट और बैंक खातों में जमा धन

ईडी की इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक और रियल एस्टेट जगत में हड़कंप मचा हुआ है। अब देखना होगा कि फरार चल रहे पूर्व विधायक और उनके बेटे विकास की गिरफ्तारी कब तक होती है।

कांग्रेस विधायकों की दादागिरी, पुलिस कर्मी से भिड़ने लगे तीनों नेता, Video देख राहुल-हुड्डा के भी छूटने लगे पसीने

Tags:

crime newsED actionHaryana CrimeHaryana PoliceLatest Panipat News in HindiPanipat Hindi SamacharPanipat News in Hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue