India News (इंडिया न्यूज) Farmers Protest : सरकार द्वारा किसान संगठनों के साथ वार्ता के बाद भी अगली तारीख देना और किसानों को गिरफ्तार करना निंदनीय है, जिसके चलते किसानों ने चरखी दादरी लघु सचिवालय में धरना दिया। किसान संगठनों की कृषि मंत्री के साथ वार्ता के बाद जगजीत सिंह डल्लेवाल सहित किसानों को गिरफ्तार करने पर बोले किसानों की मांगों को न मानकर वार्ता के बाद गिरफ्तार करना उनके साथ अन्याय है। Farmers Protest
सोनीपत मेडिकल कॉलेज में मरीज ने छठी मंजिल से कूदकर किया सुसाइड, मानसिक परेशानी बना कारण या कुछ और…
Farmers Protest
बॉर्डर पर लगे धरने स्थल पर जेसीबी और बुलडोजर से टेंट को उखाड़ना बिल्कुल है गलत जल्द ही किसानों को नहीं छोड़ा गया तो होगा एक बड़े आंदोलन आगाज केंद्र सरकार और पंजाब सरकार को दी चेतावनी मांगे नहीं माने तो आंदोलन की चिंगारी उठेगी। चरखी दादरी लघु सचिवालय के परिसर में किसान यूनियन व जिले की खापों ने धरना दिया किसान नेता व फोगाट खाप के प्रधान ने कहा कि उन्होंने पंजाब सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है। Farmers Protest
मीटिंग का बहाना लेकर हमारे लीडर जगजीत सिंह डल्लेवाल को जो गिरफ्तार किया है। वह हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसानों का कहना है कि वार्ता के बहाने बुलाकर किसानों को गिरफ्तार किया गया और धरना स्थल पर उनके आशियाने जेसीबी और बुलडोजर से उखाड़े गए। यह एक तानाशाही किसानों के साथ की जा रही है। लोकतंत्र में अपनी मांग रखने का सभी को अधिकार है, लेकिन सरकार लगातार किसानों के साथ अन्याय करती जा रही है। Farmers Protest
बजट सत्र के 9वें दिन सदन में जोरदार बहस, इनेलो विधायक आदित्य देवीलाल चौटाला ने साफ ये बोला…
एक तरफ तो किसानों को अन्नदाता रहती है तो दूसरी तरफ अत्याचार किए जा रहे हैं। उनका कहना है कि अगर जल्द ही सरकार किसान नेताओं को छोड़ती है तो पूरे भारतवर्ष की खापें और किसान संगठन एक महापंचायत का आयोजन करेंगे और एक बड़े आंदोलन का आगाज होगा। सर्वजातीय फौगाट खाप के प्रधान सुरेश कुमार बोले किसानों के साथ ऐसी कार्रवाई सरकार द्वारा निंदनीय है, जैसे ही संयुक्त किसान मोर्चे की ओर से कोई आह्वान आया तो जिले के सभी खापें एक कड़ा निर्णय ले सकती है। Farmers Protest