Hindi News / Haryana News / Farmers Protest Live Updates Barricades Are Being Removed Continuously From Shambhu Border And Khanauri Border Will The Road Open Today Or Tomorrow Doubt Remains

अंबाला के साथ लगते शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर से लगातार हटाई जा रही बैरिकेडिंग, रास्ता आज खुलेगा या कल, संशय बरकरार

India News (इंडिया न्यूज), Farmers Protest Live Updates : पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर 13 फरवरी 2024 से धरनारत किसानों को उठा दिया गया है। शांतिपूर्ण तरीके से पूरी कार्रवाई की गई। सभी किसानों को पहले ही अगाह कर दिया था कि सभी प्रशासन का साथ दें, हम भी शांतिपूर्ण इस कार्रवाई को […]

BY: Amit Soodh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Farmers Protest Live Updates : पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर 13 फरवरी 2024 से धरनारत किसानों को उठा दिया गया है। शांतिपूर्ण तरीके से पूरी कार्रवाई की गई। सभी किसानों को पहले ही अगाह कर दिया था कि सभी प्रशासन का साथ दें, हम भी शांतिपूर्ण इस कार्रवाई को करना चाहते हैं। बस फिर कुछ ही घंटों में किसानों को बसों में डिटेन किया गया।

वहीं हरियाणा पुलिस ने गुरुवार की सुबह पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर से बैरिकेडिंग हटाने की प्रक्रिया पूर्ण शुरू से शुरू की हुई है। दिल्ली कूच के लिए बढ़ रहे किसानों को रोकने के लिए पिछले 13 माह से यहां सीमेंट की बैरिकेडिंग की गई थी। पुलिस की मानें तो आज शाम तक दिल्ली-जम्मू-अमृतसर हाईवे को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।

हरियाणा में 34 हजार गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में मिलेगा मुफ्त दाखिला, इस तिथि तक करना होगा आवेदन

Farmers Protest Live Updates

Farmers Protest Live Updates : किसान नेता जगजीत डल्लेवाल अभी हिरासत में

वहीं बुधवार को हिरासत में लिए गए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को जालंधर कैंट स्थित PWD रेस्ट हाउस में रखा गया है। इससे पहले पुलिस उन्हें जालंधर शहर के PIMS अस्पताल ले गई थी, लेकिन किसानों की संभावित भीड़ को देखते हुए गुरुवार सुबह शिफ्ट कर दिया गया।

Haryana Weather News Today: इंद्रदेव होंगे मेहरबान, तपती गर्मी से हरियानवालों को मिलेगी राहत, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

200 किसान हिरासत में, बुलडोजर से हटाए गए शेड

बुधवार देर शाम पंजाब पुलिस ने शंभू और खनौरी बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों को हटा दिया। इस दौरान विरोध कर रहे करीब 200 किसानों को हिरासत में लिया गया। इसके बाद पंजाब पुलिस ने बुलडोजर की मदद से किसानों द्वारा बनाए गए शेड और अन्य अस्थायी ढांचे तोड़ डाले।

चंडीगढ़ वार्ता के बाद कार्रवाई

मालूम रहे कि 19 मार्च को किसान मजदूर मोर्चा (KMM) के संयोजक सरवण सिंह पंधेर और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेता जगजीत डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। ये दोनों चंडीगढ़ में केंद्र सरकार के साथ 7वें दौर की वार्ता कर लौट रहे थे। इसके बाद भारी पुलिस फोर्स ने शंभू और खनौरी बॉर्डर पर मोर्चा संभालते हुए धरनास्थल को खाली करा दिया, बस अब सबकी नजरें जल्द यातायात बहाली की ओर टिकी हुई हैं।

हरियाणा में आज छिड़ेगा संग्राम, सरकार के किस फैसले पर भड़क उठे किसान? सुरक्षा बलों ने भी कसली है कमर

Tags:

Farmer protests Punjab newsFarmers Protest Live UpdatesPunjab farmer protests developmentsPunjab Kisan Andolan LIVE updatesPunjab Kisan Andolan updatesPunjab-Haryana Shambhu border
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue