India News (इंडिया न्यूज), Farmers Protest Live Updates : पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर 13 फरवरी 2024 से धरनारत किसानों को उठा दिया गया है। शांतिपूर्ण तरीके से पूरी कार्रवाई की गई। सभी किसानों को पहले ही अगाह कर दिया था कि सभी प्रशासन का साथ दें, हम भी शांतिपूर्ण इस कार्रवाई को करना चाहते हैं। बस फिर कुछ ही घंटों में किसानों को बसों में डिटेन किया गया।
वहीं हरियाणा पुलिस ने गुरुवार की सुबह पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर से बैरिकेडिंग हटाने की प्रक्रिया पूर्ण शुरू से शुरू की हुई है। दिल्ली कूच के लिए बढ़ रहे किसानों को रोकने के लिए पिछले 13 माह से यहां सीमेंट की बैरिकेडिंग की गई थी। पुलिस की मानें तो आज शाम तक दिल्ली-जम्मू-अमृतसर हाईवे को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।
Farmers Protest Live Updates
वहीं बुधवार को हिरासत में लिए गए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को जालंधर कैंट स्थित PWD रेस्ट हाउस में रखा गया है। इससे पहले पुलिस उन्हें जालंधर शहर के PIMS अस्पताल ले गई थी, लेकिन किसानों की संभावित भीड़ को देखते हुए गुरुवार सुबह शिफ्ट कर दिया गया।
#WATCH | Chandigarh | On protesting farmers removed from Shambu and Khanauri borders, Punjab Finance Minister Harpal Singh Cheema says, “…The roads have been opened. This farmers’ protest was harming the economy of Punjab. Aam Aadmi Party stands with the farmers protesting… pic.twitter.com/AVXYrLXVNw
— ANI (@ANI) March 20, 2025
बुधवार देर शाम पंजाब पुलिस ने शंभू और खनौरी बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों को हटा दिया। इस दौरान विरोध कर रहे करीब 200 किसानों को हिरासत में लिया गया। इसके बाद पंजाब पुलिस ने बुलडोजर की मदद से किसानों द्वारा बनाए गए शेड और अन्य अस्थायी ढांचे तोड़ डाले।
मालूम रहे कि 19 मार्च को किसान मजदूर मोर्चा (KMM) के संयोजक सरवण सिंह पंधेर और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेता जगजीत डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। ये दोनों चंडीगढ़ में केंद्र सरकार के साथ 7वें दौर की वार्ता कर लौट रहे थे। इसके बाद भारी पुलिस फोर्स ने शंभू और खनौरी बॉर्डर पर मोर्चा संभालते हुए धरनास्थल को खाली करा दिया, बस अब सबकी नजरें जल्द यातायात बहाली की ओर टिकी हुई हैं।
हरियाणा में आज छिड़ेगा संग्राम, सरकार के किस फैसले पर भड़क उठे किसान? सुरक्षा बलों ने भी कसली है कमर