इंडिया न्यूज, खरखौदा।
Female Boxer’s Death सोनीपत के खरखौदा में किराए के मकान में रह रही महिला मुक्केबाज का शव बाथरूम के अंदर मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता लग सकेगा। जानकारी के अनुसार यूपी के बागपत के गांव मवीकलां निवासी भावना (21) खरखौदा स्थित बॉक्सिंग अकादमी में प्रशिक्षण ले रही थी। वह फिलहाल खरखौदा के वार्ड-7 में साथी खिलाड़ियों के साथ किराए पर रह रही थी।
बताया जा रहा है कि काफी देर तक जब महिला मुक्केबाज बाथरूप से बाहर नहीं आई तो दरवाजा तोड़कर भावना को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद भावना के शव को सामान्य अस्पताल, सोनीपत में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पुलिस के अनुसार शनिवार को सुबह खिलाड़ी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, जिसमें जांच में मस्तिष्क की नस फटने से मौत होने की बात कही जा रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट व विसरे की रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता लग सकेगा।
Female Boxer’s Death
Also Read : Covid Return In Europe वैक्सीन न लगवाने वाले घरों में होंगे कैद
Also Read : Corona Update कोरोना के नए मामलों में मामूली गिरावट, मौत के आंकड़े डराने वाले
onnect With Us : Twitter Facebook