India News (इंडिया न्यूज़), Female Head Constable Arrested : हरियाणा के कैथल जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ रेप और देह व्यापार मामले में आरोपियों को रिश्वत देकर सरंक्षण देने के आरोपी में कैथल पुलिस ने हेड कॉन्स्टेबल नीतू को गिरफ्तार कर लिया है। इसी मामले में आरोपी एएसआई जगभान फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
दोनों पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि दोनों ने रेप के आरोपी और देह व्यापार गिरोह को रिश्वत लेकर संरक्षण दिया था। उल्लेखनीय है कि इस बाबत फरवरी माह में एक 17 वर्षीय नाबालिग की शिकायत के आधार पर कैथल सिटी थाने में मामला दर्ज किया गया था। Female Head Constable Arrested
Female Head Constable Arrested
नाबालिग द्वारा दी गई शिकायत में प्रदीप और बलिंद्र पर रेप और देह व्यापार में संलिप्त करने का आरोप लगाया गया था। वहीँ पुलिस पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया।
रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ में सामने आया कि प्रदीप और बलिंद्र ने एक संगठित गिरोह बनाया था। जिसमें वह महिलाओं और नाबालिगों को बहला-फुसलाकर देह व्यापार में धकेलता था। इतना ही नहीं इस जाँच में गिरोह की कार्रवाई में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता भी सामने आई, जिसके बाद हेड कॉन्स्टेबल नीतू को गिरफ्तार किया गया।
सिविल लाइन थाने में तैनात एएसआई जगभान और हेड कॉन्स्टेबल नीतू ने गिरोह को संरक्षण दिया। दोनों ने इसके बदले आर्थिक लाभ लिया। हेड कॉन्स्टेबल नीतू की संलिप्तता और पैसों के लेन-देन की पुष्टि होने पर उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जांच में पता चला कि गिरोह ने महिलाओं को डरा-धमकाकर जबरन देह व्यापार कराया। इससे मोटी रकम भी वसूली गई। नाबालिग लड़कियों और महिलाओं का शोषण किया गया। Female Head Constable Arrested
गिरोह ने पुलिसकर्मियों को आर्थिक लाभ देकर कार्रवाई से बचने की कोशिश की। नीतू ने गिरोह से भारी रकम लेकर उन्हें संरक्षण दिया, जिसके चलते गिरोह का आपराधिक नेटवर्क लगातार फलता-फूलता रहा। जांच के दौरान यह भी स्पष्ट हुआ कि हेड कॉन्स्टेबल नीतू ने गिरोह से पैसों का लेन-देन अपने परिजनों के खातों में किया और आरोपितों को पुलिस कार्रवाई से बचाने का प्रयास किया। हेड कॉन्स्टेबल नीतू की संलिप्तता उजागर होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए। Female Head Constable Arrested
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने की बजट की सराहना, बोलीँ- लाडो लक्ष्मी योजना से महिलाएं…