Hindi News / Haryana News / Fetal Sex Determination Illegal Gender Testing Gang Busted In Kaithal Ultrasound Machine And Rs 30 Thousand Recovered

कैथल में अवैध लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़, अल्ट्रासाउंड मशीन और इतना कैश बरामद

India News (इंडिया न्यूज), Fetal Sex Determination: कैथल और कुरुक्षेत्र पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध लिंग जांच गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव कैलरम निवासी ऋषिपाल के रूप में हुई। पुलिस ने उसके पास से अल्ट्रासाउंड मशीन और 30 हजार रुपए नकद जब्त […]

BY: Amit Soodh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Fetal Sex Determination: कैथल और कुरुक्षेत्र पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध लिंग जांच गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव कैलरम निवासी ऋषिपाल के रूप में हुई। पुलिस ने उसके पास से अल्ट्रासाउंड मशीन और 30 हजार रुपए नकद जब्त किए हैं।

Fetal Sex Determination : बोगस ग्राहक बनाकर पुलिस ने किया ट्रैप

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक गर्भवती महिला को नकली ग्राहक बनाकर आरोपी के पास भेजा। जैसे ही आरोपी ने अल्ट्रासाउंड मशीन से भ्रूण के लिंग का पता लगाकर जानकारी देने की कोशिश की, पुलिस ने तुरंत दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

11 गोलियों से बदमाशों ने किया छनली, पलवल में युवक पर ताबड़तोड़ की फायरिंग, तपड़ तपड़ कर निकल गई जान

Fetal Sex Determination

एक बार फिर किसानों का सहारा ले रही Congress, पंजाब सरकार के सामने हुड्डा ने रख दी ऐसी मांग, सिर पकड़ कर बैठे भगवंत मान

गांव मानस में कर रहा था अवैध लिंग जांच

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने गांव मानस में चंद्रा सुनार के घर पर अल्ट्रासाउंड मशीन लगा रखी थी और वहां गर्भवती महिलाओं की अवैध लिंग जांच कर रहा था। आरोपी इसके बदले 30 से 40 हजार रुपए की राशि वसूलता था।

पहले भी हो चुका है गिरफ्तार

ऋषिपाल कोई नया अपराधी नहीं है। साल 2016 में भी वह इसी तरह के मामले में गिरफ्तार हो चुका था। उस समय भी उसके खिलाफ कलायत थाने में केस दर्ज किया गया था, लेकिन जेल से छूटने के बाद उसने फिर से अवैध लिंग परीक्षण का गोरखधंधा शुरू कर दिया लेकिन आखिर कब तक खैर मनाता, उसे फिर धर लिया गया।

जिस प्रकार दूध में दही डाल उसे फाड़ा जाता है, उसी प्रकार कांग्रेस…., विज ने ऐसे लिया आड़े हाथ

गिरोह पर पुलिस की कड़ी नजर

पुलिस का कहना है कि आरोपी का नेटवर्क कैथल और आसपास के इलाकों में फैला हुआ था। अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है और जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है।पुलिस और स्वास्थ्य विभाग मिलकर अवैध लिंग जांच और कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रहे हैं। अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि अगर कहीं भी अवैध लिंग जांच या संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें ताकि इस अमानवीय अपराध पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।

मंत्री अरविंद शर्मा की बैठक में हंगामा, फरियादी ने दी सल्फास खाने की धमकी, तब…

Tags:

ArrestFetal Sex DeterminationIllegal GangJoint TeamKaithalKurukshetra policeUltrasound Machine
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue