India News (इंडिया न्यूज), Karnal News: करनाल के कोर्ट परिसर में एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे के बाद कोर्ट के चारो तरफ भगदड़ मच गई। दरअसल, करनाल के कोर्ट परिसर की पार्किंग में आग लग गई। जिसके बाद आग लगने से लगभग दो गाड़ियां जल गईं और कूड़े में आग लग गई। कूड़े में आग लगने के कारण ही गाड़ियों में भी आग लग गई। वहीँ फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। वहीँ वकील और पुलिस वहीँ मौजूद थे। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
karnal news (1)
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, करनाल के कोर्ट परिसर में आग लग गई है। ये आग कोर्ट परिसर की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में लगी । वहां पर जो कूड़ा करकट था उसमें आग लगाई गई थी, जिसके बाद आग फैलती गई और उसके बाद वहां खड़ी दो गाड़ियों में आग लग गई। एक गाड़ी CNG बताई जा रही है, उसमें आग भड़की, जिसके बाद वहां खड़ी एक फॉर्च्यूनर गाड़ी में भी आ लग गई।
सोनीपत कोर्ट नहीं पहुंचे आप संयोजक केजरीवाल, की कोर्ट की अवहेलना, अब अगली तारीख ये…
जानकारी के मुताबिक परिसर की पार्किंग का काफी नुकसान हो गया। वहीँ वकील, पुलिसकर्मी आग को बुझाने में जुटे रहे। लेकिन उसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और उसके बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल एक गाड़ी काफी जल गई और दूसरी का कुछ हिस्सा जल गया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।