Hindi News / Haryana News / Former Chief Minister Bhupendra Hooda Demanded From The Government That Farmers Should Be Given Msp Guarantee

एक बार फिर किसानों का सहारा ले रही Congress, पंजाब सरकार के सामने हुड्डा ने रख दी ऐसी मांग, सिर पकड़ कर बैठे भगवंत मान

Bhupinder Hooda: Bhupinder Hooda: हरियाणा से लेकर पंजाब तक अब भी किसान किसी न किसी मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतरे हुए हैं। हलाकि किसानों को पंजाब सरकार द्वारा बॉर्डरों से हटा दिया गया है।

BY: Heena Khan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Bhupinder Hooda: हरियाणा से लेकर पंजाब तक अब भी किसान किसी न किसी मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतरे हुए हैं। हलाकि किसानों को पंजाब सरकार द्वारा बॉर्डरों से हटा दिया गया है। वहीँ इसे लेकर किसान आक्रोशित हैं और पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान के पुतले को सड़कों पर जला रहे हैं। इसी बीच अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने पंजाब सरकार द्वारा किसानों के धरने को बलपूर्वक खत्म कराने पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सरकार द्वारा 24 फसलों पर एमएसपी देने के दावे की पोल एक बार फिर खुल गई है। क्योंकि सरकार किसानों को सरसों का एमएसपी नहीं दे रही।

  • जानिए क्या बोले हुड्डा
  • एमएसपी से भी ज्यादा रेट का वादा

नहीं पता मेरे कितने भाई-बहन…Elon Musk की बेटी ने किया चौंकाने वाला खुलासा, पूरे अमेरिका में आ गया भूचाल, Trump भी रह गए हैरान

बहादुरगढ़ मकान में हुए धमाके में 4 लोगों की मौत मामले में सामने आया बड़ा ट्विस्ट, हरपाल ने खुद रची थी परिवार को खत्म करने की साजिश, ये थी बड़ी वजह

bhupinder hooda

जानिए क्या बोले हुड्डा

इस दौरान हुड्डा साहब ने कहा कि किसानों ने सरसों खरीद की रसीद भेजकर अपना दुखड़ा सुनाया है। सरसों की एमएसपी 5960 है, लेकिन मंडी में खरीद 5400 में की जा रही है यानी किसानों को लगभग 500 प्रति क्विंटल का घाटा हो रहा है। पिछली बार धान की खरीद भी एमएसपी से कम रेट पर की गई और इस बार सरसों की खरीद में भी किसानों को लूटने का खेल शुरू हो गया है।

एमएसपी से भी ज्यादा रेट का वादा

हुड्‌डा ने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले किसानों को धान और गेहूं जैसी फसलों पर एमएसपी से भी ज्यादा रेट देने का वादा किया था। धान की फसल पर भाजपा ने 3100 रेट का वादा किया था। न भाजपा ने सरकार बनने के बाद यह वादा निभाया और न ही इस बार के बजट में ऐसा कोई प्रावधान रखा। दिल्ली जाने से रोकने पर केंद्र और पंजाब सरकार को घेरते हुए कहा कि किसानों को अनसुना करना और दिल्ली जाने से रोकना पूरी तरह अलोकतांत्रिक है। भाजपा सरकार को उनकी मांगें मानते हुए एमएसपी की गारंटी देनी चाहिए।

किस खिलाड़ी के लिए खतरा बन गए थे इरफान पठान? एक शिकायत पर BCCI ने IPL 2025 के कमेंट्री पैनल से निकाला बाहर

Tags:

Bhupinder Hoodaharyana newsKisan andolan
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue