Hindi News / Haryana News / Gurugram Metro New Line Benefits For People

Gurugram Metro: गुरुग्राम में नई मेट्रो लाइन बनने से चार गुना तक बढ़ जाएगी यात्रियों की संख्या, जानें क्या-क्या होगा फायदा

India News (इंडिया न्यूज़), Gurugram Metro, गुरुग्राम: केंद्र सरकार ने बीते दिनों बड़ा फैसला लेते हुए गरुग्राम के हुडा सिटी सेंटर (Gurugram Metro) से साइबर सिटी तक के मेट्रो लाइन को मंजूरी दे दी। यह लाइन 28.5 लंबा होगा जिसमें कुल 27 स्टेशन होंगे। इस प्रोजेक्ट से वर्तमान गुडगांव का लगभग पूरा एरिया कवर हो […]

BY: Roshan Kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Gurugram Metro, गुरुग्राम: केंद्र सरकार ने बीते दिनों बड़ा फैसला लेते हुए गरुग्राम के हुडा सिटी सेंटर (Gurugram Metro) से साइबर सिटी तक के मेट्रो लाइन को मंजूरी दे दी। यह लाइन 28.5 लंबा होगा जिसमें कुल 27 स्टेशन होंगे। इस प्रोजेक्ट से वर्तमान गुडगांव का लगभग पूरा एरिया कवर हो जाएगा। पूरे मेट्रो परियोजना को चार साल में बनाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रॉजेक्ट एलिवेटेड होगा और इसमें 5,452 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

  • कुल 27 स्टेशन होंगे
  • पूरे एनसीआर को फायदा होगा
  • 5,452 करोड़ होगी लागत

इसमें एक स्पर लाइन (ब्रांच लाइन) द्वारका एक्सप्रेसवे को भी जोड़ेगी। नई लाइन के बनने से दिल्ली के अलावा नोएडा से गुड़गांव जाने वाले लोगों अधिक फायदा होगा। नई लाइन का इंटरचेंज साइबर सिटी पर वर्तमान रैपिड मेट्रो से होगा।

सोनीपत के बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए मोहन लाल बड़ौली, कहा – हमारे लिए सत्ता ‘सेवा’ का ज़रिया, जनता की सेवा करते रहेंगे

Gurugram Metro

पूरे एनसीआर को होगा फायदा

गरुग्राम के पालम विहार, उद्योग विहार में दिल्ली-नोएडा से सैकड़ो लोग काम करते है। इन लोगों को सीधा फायदा होगा। अभी गुरुग्राम के 5 मेट्रो स्टेशनों पर हर दिन 45 से 50 हजार के करीब लोग सफर करते हैं। नई लाइन बनने के बाद रोज 2 लाख लोगों के सफर करने का अनुमान है। गुरुग्राम के सेक्टर दस, दस ए, सेक्टर 9, 9 ए, सेक्टर चार, लक्ष्मण विहार, सूर्या विहार, सेक्टर 4, 7, अशोक विहार, पालम विहार, डूंडाहेड़ा, मोलाहेड़ा, सेक्टर 21, 22, 23, उद्योग विहार, हाइवे, सरहौल जानें वालों को सीधा लाभ मिलेगा।

90% जमीन सरकार के पास

इस प्रॉजेक्ट से न सिर्फ गुड़गांव बल्कि पूरे एनसीआर में लोगों को आने-जाने में सहूलियत होगी। यह कई सालों से अटका पड़ा था अब इसे मंजूरी मिली है। अभी गुड़गांव में 5 मेट्रो स्टेशन हैं। हूडा सिटी सेंटर, इफको चौक, एमजी रोड, सिकंदरपुर, गुरु द्रोणाचार्य। यह दिल्ली मेट्रो के येलो लाइन पर है। इसके अलावा रैपिड मेट्रो है जो साइबर सिटी का चक्कर लगाती है। अब 25 और मेट्रो स्टेशन बनेंगे। नई लाइन सेक्टर पांच के पास गुरुग्राम रेलवे स्टेशन से जुड़ी होगी। सेक्टर 22 के पास दिल्ली-अलवर रैपिड रेल से जुड़ी होगी। नई लाइन बनने में देरी नहीं होगी क्योंकि 90 प्रतिशत जमीन सरकार के पास है सिर्फ 10 प्रतिशत निजी हाथों में जिसका अधिग्रहण किया जाएगा।

यह भी पढ़े-

Tags:

Delhi Metrodelhi newsDelhi-NCRdwarka expresswaygurgaon newsGurugramIndia news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue