India News (इंडिया न्यूज), Gurugram News : फ़ीडबैक के जरिये थानों में लाया सुधार जाएगा। साइबर सिटी के सभी थानों में QR कोड चस्पा किए जा रहे है। साइबर सिटी पुलिस प्रशासन ने बुनियादी ढांचे में तकनीकी बदलाव किया है, जिसमें आमजनता गुरुग्राम पुलिस के कार्यों की रेटिंग तय करेगी।
थाना में आने वाले प्रत्येक विजिटर से QR Code के माध्यम से फीडबैक लिया जाएगा। गुरुग्राम के सभी पुलिस थानों में क्यूआर कोड लगाए जाएंगे। डिजिटल तकनीक के माध्यम से आम जनता तक पहुंच बनाकर सेवा, सुरक्षा व सहयोग के नारे को पूर्ण साकार करने की यह एक अनूठी पहल है। Gurugram News
Gurugram News
सेवा, सुरक्षा व सहयोग का नारा देने वाली पुलिस ने आम जन के बीच अपनी छवि को बेहतर बनाने के लिए अब क्यूआर कोड तकनीक पर कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस थाने में अपनी शिकायत लेकर आने वाले शिकायतकर्ता को परेशानियों से बचने के लिए गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर ने सभी थानों में क्यूआर कोड चस्पा करने के निर्देश दिए है। इन क्यूआर कोड के माध्यम से पुलिस थानों में आने वाले लोग अपना फीडबैक पुलिस कमिश्नर को दे सकेंगे। Gurugram News
गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा ने कहा कि गुरुग्राम पुलिस आमजन से बेहतर व्यवहार तथा उनकी शिकायतों पर बेहतर व प्रभावी कार्यवाही करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा आमजन को और अधिक बेहतर व प्रभावी सेवा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। लोगों से पुलिस के कार्यों के फीडबैक लेने के लिए एक अनूठी पहल की शुरूआत की है। इस अनूठी पहल के तहत गुरुग्राम के सभी पुलिस थानों में क्यूआर कोड लगाएं जाएंगे, जिसको स्कैन करके थानो में आने वाले विजिटर्स पुलिस के कार्यों की रेटिंग व अपने सुझाव डिजिटल रूप से सांझा कर सकेंगे। Gurugram News